PoK से कश्‍मीर आए परिवारों के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, हर फैमिली को मिलेंगे इतने लाख

0
66

नई दिल्‍ली : दीवाली (Diwali 2019) से पहले केंद्रीय कर्मचारियों (Central Govt Employees) को बड़ा तोहफा देते हुए उनका महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाए जाने के साथ ही मोदी सरकार (Modi Govt) ने विस्थापित कश्मीरी परिवार, जो PoK से कश्‍मीर (Kashmir) आए थे और उसके बाद जो कश्मीर क्षेत्र से बाहर बस गए थे, को भी बड़ा तोहफा दिया. सरकार ने ऐसे हर परिवार को साढ़े 5 लाख रुपये देने का फैसला किया है. मोदी सरकार के इस फैसले को करीब 5300 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. 
ये विस्थापित कश्मीरी परिवार कश्मीर से बाहर बस गए थे. बंटवारे के बाद ये 5300 परिवार पाक अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) से भारत आए थे और कश्मीर से बाहर बसे हुए थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2016 में विस्थापित कश्मीरी परिवारों के लिए पुनर्वास पैकेज का ऐलान किया था, इसका फायदा अब इन परिवारों को भी मिलेगा.