भोपाल. भोपाल दुग्ध संघ ने चार महीने में दूसरी बार सांची दूध की कीमत बढ़ा दी है. दूध के दाम में प्रति लीटर पर पांच रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है. सांची का चाय स्पेशल दूध 5 रुपए महंगा मिल रहा है. अब तक जहां इसकी कीमत 35 रुपए लीटर थी, वहीं अब इसे बढ़ाकर 40 रुपए किया गया है. चाय स्पेशल दूध के अलावा सांची गोल्ड, स्टैंडर्ड सहित अन्य वैरिएंट के दूध के दाम भी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़े हैं. ये दाम राजधानी समेत आसपास के 12 जिलों के लिए लागू हुए हैं. दूध के दाम बढ़ाने के पीछे दुग्ध उत्पादक संघों का तर्क है कि आवक कम होने से कीमत बढ़ाई गई है.
4 लाख उपभोक्ताओं पर असर
दूध के दाम में बढ़ोतरी का असर 4 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. हालांकि सांची के एडवांस कार्ड धारकों पर मूल्यवृद्धि का तत्काल असर नहीं पड़ेगा. उन्हें कुछ दिनों की राहत मिलेगी. बताया गया है कि सांची के एडवांस कार्ड धारक उपभोक्ताओं के लिए बढ़े हुए दाम 6 अक्टूबर के बजाए 16 अक्टूबर से लागू होंगे. मगर आम लोगों को तत्काल प्रभाव से ही दूध की बढ़ी हुई कीमतों का भुगतान करना होगा.
इसलिए बढ़ाए दाम
दुग्ध संघों के मुताबिक दूध की आवक में स्थिरता आ गई है. यही वजह है कि शहरवासियों की मांग को संघ पूरा नहीं कर पा रहा है. ऐसे में दुग्ध संघों के पास कीमत बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. संघों के मुताबिक कीमत बढ़ाने के पीछे एक वजह यह भी है कि दाम बढ़ने से दूसरी जगह जाने वाला दूध भी स्थानीय दुग्ध संघों को ही मिलेगा. अभी ज्यादा कीमत के चक्कर में किसान और डेयरी संचालक अपने दूध को होटल या दूसरे स्थानों पर बेच देते हैं. दुग्ध संघ की कोशिश है कि आवक बढ़ेगी, तो कीमतों में गिरावट आएगी.
कितनी कीमत बढ़ी
सांची गोल्ड (FCM) 500 मिली 25 26
सांची स्टैंडर्ड 500 मिली 23 24
सांची ताजा (टीएम) 500 मिली 20 21
सांची स्मार्ट (डीटीएम) 500 मिली 18 19
सांची चाहा 1 लीटर 44 46
सांची लाइट 500 मिली 15 16
सांची चाय स्पेशल 1 लीटर 35 40
सांची गाय दूध 500 मिली 22 23
सांची (एफसीएम) 200 मिली 10 11
सांची स्मार्ट (DTM) 200 मिली 08 08