धोनी और रोहित से भी आगे निकलीं हरमनप्रीत 

0
99

सूरत । भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भारत के लिए 100 टी20 मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत ने यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी छठे टी-20 मुकाबले के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही यह मील का पत्थर स्थापित किया। इस उपलब्धि के साथ हरमन 100 या इससे अधिक टी20 मुकाबले खेलने वालीं दुनिया की 10वीं खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत के अलावा न्यू जीलैंड की सूजी बेट्स और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने 111-111 मैच खेले हैं। इसके अलावा वेस्ट इंडीज की डेंड्रा डॉटिन के नाम 110 मैच हैं। पाकिस्तान की सना मीर ने 105 मैच, इंग्लैंड के जेनी गन 104 मैच, अनीशा मोहम्मद (वेस्ट इंडीज, 103 मैच, अलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया (101 मैच) के अलावा पाकिस्तान की बिस्माह माहरूफ और वेस्ट इंडीज की स्टेफानी टेलर ने 100-100 मैच खेले हैं।