अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर को चैलेंज करते हुए पूछ लिया कि क्या वे अकेले रूस का मुकाबला कर पाएंगे? पत्रकारों के सामने ट्रम्प का यह सवाल सुनकर स्टार्मर चौंक गए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ब्रिटिश PM स्टार्मर अमेरिकी दौरे पर हैं। उन्होंने गुरुवार को ट्रम्प से मुलाकात की। इसके बाद दोनों ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान ट्रम्प से सवाल पूछा गया था कि यदि यूक्रेन में ब्रिटिश सेना तैनात होती है तो क्या अमेरिका उनकी मदद करेगा?
ट्रम्प ने पहले ‘नहीं’ कहा। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश अपना ख्याल बहुत अच्छे से रख सकते हैं। कुछ ही देर बाद उन्होंने कहा कि यदि ब्रिटेन को मदद की जरूरत होगी तो अमेरिका उनका साथ देगा। फिर ट्रम्प, स्टार्मर की तरफ मुड़े और उनसे पूछ लिया- क्या आप अकेले रूस का मुकाबला कर पाएंगे? इस पर स्टार्मर कोई जवाब नहीं दे सके और मुस्कुराकर रह गए।
ट्रम्प बोले- यूक्रेन में शांति की बात बहुत आगे बढ़ी
बातचीत के दौरान ट्रम्प ने कहा कि यूक्रेन जंग रोकने के लिए शुरू हुई बातचीत अब बहुत आगे बढ़ चुकी है। वहीं, स्टार्मर ने कहा कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि जंग पूरी तरह स्थायी हो और किसी एक पक्ष को इसका फायदा न हो।
स्टार्मर ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘शांति वैसी नहीं हो सकती जो हमलावर को फायदा पहुंचाती हो या फिर ईरान जैसी शासन व्यवस्था को बढ़ावा देती हो। इतिहास को शांति निर्माता के पक्ष में होना चाहिए, आक्रमणकारी के पक्ष में नहीं।’
यूक्रेन को पहले से ज्यादा सैन्य मदद देने का ऐलान किया
रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म करने को लेकर स्टार्मर ने कहा कि उनकी ट्रम्प के साथ एक प्लान को लेकर बातचीत हुई है। इससे यूक्रेन को मदद मिलेगी। रूस को यूक्रेन में कार्रवाई के लिए वापस आने से रोकने के लिए यूक्रेन योजना बनाएगा। ब्रिटेन और अमेरिका पूरी ताकत के साथ मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहा है, क्योंकि यही एकमात्र तरीका है जिससे शांति बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि यूरोप को आगे आना चाहिए। ब्रिटेन पूरी तरह से इसमें शामिल है। स्टार्मर ने कहा कि इस साल, ‘हम यूक्रेन को पहले से कहीं अधिक सैन्य सहायता देंगे। हम पहले से ही NATO में सबसे अधिक खर्च करने वालों में से एक हैं।’
कनाडा के सवाल पर रिपोर्टर को चुप कराया
कुछ देर बाद एक रिपोर्टर ने कीर स्टार्मर से कनाडा पर भी सवाल किया। इस पर ट्रम्प नाराज हो गए और बातचीत को बीच में ही रोक दिया। रिपोर्टर ने पूछा था कि क्या उन्होंने कनाडा पर कब्जे वाले बयान के बारे में राष्ट्रपति ट्रम्प से चर्चा की।
इस पर स्टार्मर ने कहा कि हम सबसे करीबी देश हैं और आज हमारी बहुत अच्छी चर्चा हुई, लेकिन हमने कनाडा को नहीं छुआ। इसी दौरान ट्रम्प ने उन्हें बीच में रोक दिया और रिपोर्टर से कहा, “बस बहुत हो गया” अब और नहीं।
मैक्रों से भी उलझ गए थे ट्रम्प
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पिछले सोमवार को अमेरिका के दौरे पर थे। उन्होंने ट्रम्प के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान मैक्रों ने ट्रम्प को झूठा ठहरा दिया। दरअसल, एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रम्प ने कहा कि यूरोप, यूक्रेन को पैसे उधार दे रहा है और अपना पैसा वापस ले रहा है। ट्रम्प ने दावा किया कि अमेरिका ने यूक्रेन को जंग लड़ने के लिए ‘असल पैसा’ दिया है।