भोपाल : प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों की पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। इसमें प्रदेशभर से करीब 25 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। दोनों कक्षाओं की परीक्षा दोपहर दो से शाम 4:30 बजे तक चलेंगी। पहला प्रश्नपत्र हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व मराठी विषय का है।
स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश
वहीं जीआइएस समिट के चलते स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि राजधानी में जिनके परीक्षा केंद्र कार्यक्रम स्थल के आसपास हैं, उन केंद्रों पर बच्चों को पहुंचाने की जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। ऐसे 12 केंद्र चिह्नित किए गए हैं, जिनके लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
बच्चों को घर से दो घंटे पहले निकलने को कहा
स्कूल शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देशित किया गया है कि 24 व 25 को जीआइएस समिट के कारण राजधानी में मार्ग परिवर्तित रहेगा। इस कारण विद्यार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना होगा। इसके लिए घर से करीब दो घंटे पहले निकलने के लिए कहा गया है, ताकि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो।
भोपाल के इन केंद्रों पर नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी
शासकीय उमावि कस्तूरबा, शासकीय हाईस्कूल सरदार पटेल पंचशील नगर, कोपल हासे स्कूल नेहरू नगर, डीएवी स्कूल टीटी नगर, शासकीय हाईस्कूल 25 बटालियन भदभदा, शासकीय माध्यमिक शाला चंद्रशेखर आजाद टीटीनगर, रोजमेरी नगर हर्षवर्धन नगर, जैन पब्लिक स्कूल जैन नगर लालघाटी, शासकीय उमावि (महात्मा गांधी) गांधी नगर, लक्ष्मीदेवी हायर सेकेंडरी स्कूल गांधीनगर, शासकीय उमावि विद्या विहार, शासकीय उमावि अहमदाबाद (कोहेफिजा) शामिल हैं। इन केंद्रों पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जिले के पांच स्कूलों में एनसीईआरटी के प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे
जिले में पांच स्कूलों में भाषा का प्रश्नपत्र एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित भेजे जाएंगे। अन्य केंद्रों पर एससीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्नपत्र होंगे।
जिले में 103 परीक्षा केंद्रों पर करीब 34 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। पांचवीं के प्रश्नपत्र के बंडल सफेद कपड़े एवं आठवीं के लिए पीले रंग के कपड़े के पैकेट में होंगे।
विद्यार्थियों के लिए दिशा-निर्देश
- प्रत्येक विद्यार्थी को गणवेश में आना होगा।
- प्रवेश पत्र लेकर आना होगा।
- परीक्षा केंद्र पर अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करना है।
- पानी की बोतल साथ में लेकर जाएं।
- परीक्षा केंद्रों पर ओआरएस और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।
जीआइएस समिट स्थल के आसपास 12 केंद्र हैं, जिसके लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। परीक्षा का समय दो बजे से है। अगर विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में परेशानी होती है तो नोडल अधिकारी उनकी मदद करेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को रोका नहीं जाएगा। – ओपी शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक, भोपाल