भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे और भानपुर में हुई दो लूट की वारदातों में कनेक्शन मिला है। इसका खुलासा पॉलिटेक्निक चौराहे पर गुजरात के कारोबारी को लूटने वाली गैंग के मुख्य सरगना राजा खटीक ने किया।
चौराहे पर गुजरात के कारोबारी से 11 नवंबर की रात 8 बदमाशों ने मारपीट कर लूट की थी। पुलिस 7 को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। राजा खटीक से तीन दिन की रिमांड लेकर पूछताछ की गई।
उसने बताया कि उसे दोनों लूट में इनपुट जुमेराती की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी अमित से मिला था। इस दुकान में लाखों रुपए का लेन-देन कैश में किया जाता था। कैश रकम को दूसरे राज्यों तक भेजा जाता था।
चौराहे और भानपुर में जिनसे लूट हुई थी, वे दोनों गुजरात के रहने वाले हैं। दोनों से 22 – 22 लाख रुपए की लूट हुई थी। बदमाश के खुलासे के बाद पुलिस जांच कर रही है कि कहीं रकम हवाला के जरिए तो नहीं भेजी जा रही थी।
कारोबारियों ने पुलिस को सही जानकारी नहीं दी राजा खटीक ने पुलिस को बताया कि पॉलिटेक्निक चौराहे पर जिस दिन कारोबारी से लूट की गई, उस दिन अमित ने इनपुट दिया था कि वह 22 लाख रुपए लेकर निकला है। राजा ने यह भी बताया कि अमित के ही इनपुट पर उसने गिरोह के साथ भानपुर में एक अन्य गुजरात के कारोबारी को लूटा था। इसमें भी 22 लाख रुपए लूटे गए थे।
इस मामले में कई दिन बाद एफआईआर दर्ज की जा सकी थी। दोनों लूट का कनेक्शन जुड़ने के बाद डीसीपी जोन-3 ने इसका इनुपट डीसीपी जोन-4 को भेजा था। इस आधार पर छोला मंदिर थाने में प्रधान आरक्षक रहे सुजीत पटेल को डीसीपी कार्यालय में अटैच किया गया है। दोनों ही लूट के पीड़ित गुजरात से हैं, लेकिन भोपाल में दो-दो साल से रह रहे हैं। दोनों ने लूटी गई रकम की जानकारी शुरुआत में पुलिस को सही नहीं दी थी।
मारपीट की धाराओं में दर्ज हुई थी एफआईआर श्याम हिल्स के पॉलिटेक्निक चौराहे पर 8 बदमाशों ने गुजरात के कारोबारी को लूटा था। शुरुआत में पुलिस ने मारपीट समझी, लेकिन जांच में लूट निकली। मामले में रैकी करवाने वाला अमित, बदमाश राजा, हेमंत, रेहान, ऋषभ और आवेश को गिरफ्तार किया। इन सभी ने लूट की रकम से 10-10 हजार रुपए बांट लिए थे। बाकी रकम बिट्टू के पास रखी, जो फरार है। जांच में पता चला कि राजा भानपुरा वाली लूट में शामिल था। इस केस में लूटी गई रकम का खुलासा अब तक नहीं हुआ है।
हवाला एंगल पर जांच जारी है जोन-3 के डीसीपी रियाज इकबाल का कहना है-
अमित ने पूछताछ में बताया है कि जुमेराती की इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर लेनदेन की डील होती थी। उसी ने रैकी करवाकर लूट करवाई। कारोबारी लूटी गई रकम नहीं बता पाया है। इस आधार पर माना जा रहा है रकम हवाला की है। इस एंगल पर जांच जारी है। इस लूट और भानपुरा में हुई लूट का कनेक्शन है। इसकी जानकारी जोन-4 डीसीपी को दी जा चुकी है।