एम्स भोपाल तक मेट्रो को दौड़ाने के लिए भाग-दौड़ कर रहे अधिकारी, स्टील ब्रिज पर ट्रैक बिछाने चल रही मशक्कत

0
2

भोपाल। भोपाल मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कमर्शियल रन शुरू करने के लिए मेट्रो प्रबंधन एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि प्रायोरिटी कॉरिडोर के सुभाष नगर डिपो से लेकर रानी कमलापति तक ही मेट्रो दौड़ाने की स्थिति है, लेकिन इसको आगे एम्स तक चलाने की योजना है, इसलिए अधिकारी इन दिनों खूब भाग-दौड़ कर रहे हैं।

स्टील ब्रिज पर बिछाया जा रहा ट्रैक

गुरुवार को मेट्रो के प्रबंध संचालक एस कृष्ण चैतन्य ने एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस स्टेशन और सुभाष नगर डिपो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर हाल में जून 2025 से पहले प्रायोरिटी कॉरिडोर के सभी काम पूरे हो जाने चाहिए। स्टील ब्रिज पर ट्रैक बिछाने का काम जितनी जल्दी हो सके, उसको पूरा करो।

अंतिम चरण में निर्माण

  • मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर का रूट अप डाउन के साथ करीब 15 किलोमीटर लंबा है।
  • प्रबंध संचालक ने बताया कि प्रायोरिटी कॉरिडोर का सिविल वर्क लगभग पूरा हो गया है।
  • प्रोजेक्ट के अंदरूनी काम चल रहे हैं।
  • आगामी जून में सीएमआरएस को बुलाया जाएगा, इसलिए प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम तय समय सीमा में पूरा करना है।
  • सेफ्टी सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू होगा।
  • इन तीन स्टेशनों पर पहुंचे एमडी

    एमडी ने एम्स स्टेशन में एंट्री-एग्जिट गेट के काम देखे। इसके बाद अलकापुरी और डीआरएम ऑफिस स्टेशन पर पहुंचे और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सिस्टम रूम्स, टेलीकॉम इक्विपमेंट रूम, सिगनलिंग रूम, स्टेशन कंट्रोल रूम, टिकट रूम, स्टोर आदि का जायजा लिया। प्लेटफार्म लेवल पर ट्रैक, शेड, थर्ड-रेल का निरीक्षण किया।

    स्टील ब्रिज पर चल रहे काम

    एमडी ने रानी कमलापति स्टेशन से डीआरएम ऑफिस स्टेशन को जोड़ने वाले स्टील ब्रिज और कम्पोजिट ब्रिज पर शेष बचे ट्रैक का भी जायजा लिया। यहां पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। एमडी ने सुभाष नगर से एम्स स्टेशन तक ट्रेन टेस्टिंग आदि के लिए निर्देशित किया।

    सुभाष नगर डिपो के इंटरफेस के काम

    सुभाष नगर डिपो में प्रशासनिक भवन, सिगनलिंग इक्विपमेंट रूम, टेलीकॉम इक्विपमेंट रूम, कंट्रोल रूम, इन्स्पेक्शन-बे, अनलोडिंग-बे,वाशिंग-एरिया, रिपेयर-बे, सब-स्टेशन ओर स्विच यार्ड, टेस्ट ट्रैक, बाउंड्रीवाल (बाहरी दीवार) आदि के निर्माण का निरीक्षण किया। सिविल और सिस्टम वर्क को पूरा करने के लिए कहा।