दिवाली की रात भोपाल-इंदौर में कुल 30 जगह आग लगी:ईदगाह हिल्स में मल्टी की पार्किंग में गाड़ियां जलाई

0
7

दिवाली की रात भोपाल-इंदौर में कुल 30 से ज्यादा जगहों पर आग लगने की घटना हुई। भोपाल में जहां लालघाटी और रातीबड़ इलाके में दो मकान, 10 नंबर मार्केट और इतवारा में दो दुकानें जल गईं। वहीं इंदौर में होटल, टेंट हाऊस और लकड़ी के पीठे आग की चपेट में आ गए। देर रात राजबाड़ा इलाके में एक कार में आग लग गई। वहीं बजरंग नगर इलाके में अज्ञात लोगों ने नगर निगम की जेसीबी में आग लगा दी। इधर, भोपाल के नेहरू नगर, द्वारका नगर, शाकिब नगर समेत कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं हुईं। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट और पटाखों की चिंगारी सामने आया है। चूंकि, फायर अमला अलर्ट मोड पर था। इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया, लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र की ईदगाह हिल्स में देर रात 12:00 से 1:00 बजे के बीच रहवासी मल्टी की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आगजनी का मामला सामने आया है। आग लगने का वीडियो भी सामने आया है। करीब तीन से चार गाड़ियों में आग लगाई गई है। लपटें देख मल्टी में रहने वाले लोगों ने आग बुझाई। मल्टी में हुई घटना की रहवासियों ने थाने पहुंच कर सूचना दी। इंदौर में रातभर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रही। सुबह 5:30 बजे जीएनटी मार्केट में आग लगने की सूचना मिली। जिसे दमकल की दो गाडियों ने काबू कर लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने दीपावली पर्व को लेकर चाकचौबंद व्यवस्था की थी। शहर के कई हिस्सों में आगजनी हुई। जिस पर दमकल की गाड़ियों ने काबू पाया।

भोपाल के इन इलाकों में लगी आग

  • डॉ. अंबेडकर मार्केट नेहरू नगर कोटरा
  • में एक दुकान में आग लगी। यहां पर गैस सिलेंडर भी रखे थे। जिन्हें लोगों ने बाहर निकाला। वहीं, दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया।
  • इतवारा 
  • स्थित मोहम्मदी मस्जिद के सामने एक इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की शॉप में आग लग गई, जो फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई। बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया।
  • ग्लोबल फेस-1 लालघाटी
  •  स्थित एक प्लैट में आग लगी। जिससे गृहस्थी का पूरा सामान जल गया।
  • रातीबड़
  •  इलाके में भी एक घर में आग लगने से सामान जलकर राख हो गया।
  • शाकिब नगर
  •  में सड़क किनारे खड़ी वैन में आग लगी। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
  • 10 नंबर मार्केट
  •  स्थित एक कपड़ा दुकान में आग से खासा नुकसान हो गया। करीब दो घंटे में आग काबू में आ पाई।
  • जेके हॉस्पिटल के सामने
  • चाय सुट्‌टा बार में आग लग गई। इससे पूरा सामान जल गया।
  • द्वारकानगर
  •  के सामने झाड़ियों में आग लग गई। ये इलाके में न फैले, इसलिए दमकलें मौके पर पहुंची और काबू पाने लगी। समय रहते आग काबू में पा ली गई।

इंदौर में देर रात से अलसुबह दो बड़ी आग

रात में अम्मार नगर में बादशाह मंडपम टेंट हाउस में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने 40 हजार लीटर से ज्यादा पानी डालकर आग पर काबू पाया। यहां मालिक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई। अलसुबह जीएनटी मार्केट में लकड़ी पीठे में आग लग गई। यहां एक घंटे में ही दमकल की गाड़ियों ने काबू कर लिया। नगर निगम के मुताबिक आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

नगर निगम की जेसीबी जलाई, कार में लगी आग

फायर कर्मियों के मुताबिक, बजरंग नगर में रात करीब 3 बजकर 44 मिनट पर सड़क पर खड़ी जेसीबी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बीट के जवानों ने आग पर काबू किया। हीरानगर पुलिस के मुताबिक, संभवत: यह आग शरारती तत्वों ने लगाई है। जिस पर काबू कर लिया गया है। वहीं जवाहर मार्ग पर रात में रजत पुत्र अशोक जैन की कार नंबर MP11TC5969 में आग लग गई। कार में रजत का परिवार था। आग से कार जलकर खाक हो गई। जिसमें परिवार मौके पर गाड़ी छोड़कर चले गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया।

इंदौर के इन इलाकों में लगी आग

  • होटल अमर विलास।
  • नयापुरा मजिस्द के पास कारखाने में।
  • निपानिया इलाके के एक मकान में।
  • रेलवे गोदाम के यहां जैन प्रॉपर्टी नाम से दुकान में।
  • रावजी बाजार थाने में जब्ती की एक बाइक में भी आग लग गई।
  • गौराकुंड में कपड़े की दुकान, पालदा में एक मकान, नरेन्द्र तिवारी मार्ग पर एक मकान।
  • कांच मंदिर के यहां स्थित एक मकान सहित अन्य जगहों पर छुटपुट आगजनी की घटनाएं हुई है।

यहां पर तैनात रही टीमें

दिवाली की रात में हुई घटनाओं से जनहानि तो कोई नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपए का नुकसान हो गया। दिवाली की रात में फतेहगढ़, जिंसी चौराहा, कोलार, होशंगाबाद, रायसेन रोड, करोंद, गोविंदपुरा, माता मंदिर समेत शहर के सभी 14 स्टेशनों पर 28 दमकल और पानी के टैंकर खड़े रखे गए थे, जो सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। बावजूद कई जगहों पर आग ने काफी नुकसान कर दिया।

3 साल में 55 आगजनी की घटनाएं

पिछले 3 साल में दिवाली पर भोपाल में छोटी-बड़ी 55 से अधिक आगजनी हो चुकी है। साल 2022 में बैरागढ़, अवधपुरी, कोलार, करोंद, न्यू मार्केट, हमीदिया रोड, छोला, इंद्रपुरी, बाग सेवनिया समेत 25 से अधिक जगहों पर हादसे हुए थे। ज्यादातर आग लगने की घटनाएं आतिशबाजी की चिंगारी की वजह से हुई थी। सबसे बड़ी आग बैरागढ़ स्थित रेडिमेड कपड़ा दुकान में लगी थी। रेलवे स्टेशन रोड पर वर्षा स्वीट्स के पास कपड़े की दुकान रात डेढ़ बजे धधकने लगी थी। पिछले साल 15 और इस साल भी इतने ही मामले सामने आए हैं।