भोपाल में पांच महीने में कम हुए 1327 मतदाता, 28 नंवबर तक जुड़वा सकते हैं नाम

0
7

भोपाल। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के 2029 मतदान केंद्रों पर मंगलवार से ही नाम जोड़ने, घटाने और संशोधन का काम शुरू कर दिया गया है। इन केंद्रों पर सुबह 10.30 से शाम छह बजे तक मतदाता नाम जुड़वाने, कटवाने और संशोधन के लिए आवेदन कर सकेंगे। यहां बैठने वाले बीएलओ ऑनलाइन प्रक्रिया करेंगे, जिसके आधार पर नया वोटर कार्ड मतदाता के घर स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा।

पांच महीने पहले हुए चुनाव के मुकाबले एक हजार 327 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं। मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 14 मतदान केंद्र घटाए गए हैं।

भोपाल में 21 लाख से ज्यादा मतदाता

भोपाल जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 21 लाख 14 हजार 70 मतदाता दर्ज हैं। इन मतदाताओं में से 10 लाख 85 हजार 470 पुरुष और 10 लाख 28 हजार 432 महिला, 168 ट्रांसजेंडर मतदाता सूची में शामिल हैं। मतदाता 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। ऐसे में जिन मतदाताओं की उम्र एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है, वह आवेदन कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी बीएलओ को रोजाना अपने मतदान केंद्रों पर बैठने की हिदायत दी गई है, जिसकी निगरानी विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम करेंगे।

कहीं घटाए, कहीं बढ़ाए मतदान केंद्र

पिछले लोकसभा चुनाव में 2034 मतदान केंद्रों पर मतदान किया गया था। जिसमें उत्तर, मध्य और गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में 23 मतदान केंद्र कम कर दिए गए हैं। जबकि बैरसिया, हुजूर और दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 18 केंद्र बढ़ाए गए हैं। इसमें सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले विधानसभा क्षेत्र के 14 केंद्र घटाए हैं।

छुट्टी के दिनों में लगेंगे विशेष शिविर

अवकाश के दिनों में नौ नवंबर, 10 नवंबर, 16 नवंबर और 17 नवंबर को दावे-आपत्ति लेने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। जिसमें संबंधित बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर बैठेंगे। जिससे मतदाता नाम जुड़वाने का आवेदन कर सकेंगे।