विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज

0
2

विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल आज साल 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

दोनों टीमों के बीच तीसरी बार सेमीफाइनल खेला जाएगा। इससे पहले 2010 और 2016 में खेले गया था। 2010 में न्यूजीलैंड और 2016 में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी।

आज की चैंपियन टीम का मुकाबला 20 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होगा। साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

मैच डिटेल्स वेस्टइंडीज vs न्यूजीलैंड कब:

18 अक्टूबर कहां: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम टॉस: 7 PM | मैच स्टार्ट: 7:30 PM

वेस्टइंडीज का छठा सेमीफाइनल वेस्टइंडीज का यह छठा सेमीफाइनल है। इससे पहले, टीम ने 2010, 2012, 2014, 2016 और 2018 में सेमीफाइनल खेला था। पिछले दो वर्ल्ड कप 2020 और 2023 के पहले राउंड से बहार हो गई थी।

न्यूजीलैंड ने 5वीं बार अंतिम-4 में जगह बनाई

न्यूजीलैंड को पहले खिताब का इंतजार है। टीम का यह पांचवां सेमीफाइनल है। इसस पहले, टीम ने 2009, 2010, 2012 और 2016 में सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। टीम दो बार की रनर-अप रही।

न्यूजीलैंड विमेंस टीम टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज पर हावी

न्यूजीलैंड विमेंस टीम टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज पर हावी रही है। दोनों के बीच 2009 से अब तक 23 मैच खेले गए हैं। इसमें न्यूजीलैंड को 15 और वेस्टइंडीज को केवल 5 मैचों में जीत मिली है। वहीं, विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 4 मुकाबले हुए। इसमें दोनों ने 2-2 जीते।

मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा रन बनाए, आज भी उनसे अच्छे परफॉर्मेंस की उम्मीद

वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज से मैच जीतने वाले प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मैथ्यूज बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाती हैं। वे इस वर्ल्ड कप में टीम की टॉप रन स्कोरर हैं। बॉलिंग अटैक की अगुआई अफी फ्लेचर और करिश्मा रामहरैक करेंगी।

केर इस वर्ल्ड कप की भी टॉप विकेट टेकर

सोफी डिवाइन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड महिला टीम संतुलित है। सुजी बेट्स और अमेलिया केर टॉप ऑर्डर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। विकेटकीपर इसाबेला गेज बल्लेबाजी में गहराई लाती हैं। गेंदबाजी में अमेलिया केर टॉप पर हैं। केर इस वर्ल्ड कप की भी टॉप विकेट टेकर हैं।

पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड

यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच बॉलिंग-फ्रेंडली है। इस स्टेडियम में अब तक 20 विमेंस टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 10 और चेज करने वाली टीम ने भी 10 मुकाबले जीते हैं।

वेदर कंडीशन

शुक्रवार को शारजाह में काफी तेज धूप और गर्मी रहेगी। मैच वाले दिन यहां का तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। हवा की रफ्तार 13 km/h रहेगी।