पशु पालकों एवं ग्रामीणों को आवारा पशु रोकथाम की दी गई जानकारी

0
2

गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार  सड़कों से आवारा मवेशियों के रोकथाम के लिए आज ग्राम पंचायत श्यामनगर और सुरसाबांधा में पशुपालकों, ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आवारा मवेशियों के सड़कों में घुमने से होने वाले दुर्घटनाओं की जानकारी देकर उनके रोकथाम के लिए आवश्यक पहल करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में पशुपालकों एवं ग्रामीणों को घरेलु एवं पालतु पशुओं की लिस्टिंग, अलग-अलग कलर कोडिंग, जुर्माना और आवारा पशु के रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही जानबुझकर सड़कों में आवारा मवेशी छोड़ने वाले पशु मालिकों के खिलाफ होने वाले जुर्माने की कार्यवाही के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में पशु मालिकों को समझाईश दी गई कि अपने मवेशियों को सड़कों में खुला न छोड़े। सड़कों में खुले मवेशी घुमने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इसलिए पशुओं के रोकथाम के लिए आवश्यक पहल करे। बैठक में आवारा पशुओं के नियंत्रण के लिए बनाये गये संयुक्त दल के सदस्यगण भी शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पशुओं के कारण होने वाले सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए पशुओं को सड़कों को हटाने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये है। उन्होंने नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत में जाकर आमजनों तथा पशुपालकों की बैठक लेकर उन्हें आवारा एवं पालतु पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के संबंध में जानकारी देकर अवगत कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये है। साथ ही पशुओं को सड़क पर नहीं छोड़ने के संबंध में जागरूक करने तथा किसी पशु मालिक द्वारा उक्त आदेश का पालन नहीं किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही के संबंध में भी ग्रामीणों को अवगत कराने के निर्देश दिये है। इसी तारतम्य में ग्रामीणों की बैठक लेकर आवारा मवेशियों के रोकथाम के संबंध में जानकारी दी जा रही है।