मुख्य सड़कों पर स्ट्रीट लाइट्स रहीं बंद:हवा-बारिश से फॉल्ट, कई कॉलोनियों में छाया अंधेरा

0
12

शहर में सोमवार शाम तेज हवा और बारिश का असर बिजली सप्लाई व्यवस्था पर पड़ा। नए और पुराने शहर की 35 कॉलोनियों में करीब डेढ़ घंटे बिजली गुल रही। इस कारण रहवासी परेशान हुए। शिवाजी नगर और 6 नंबर स्टॉप के आसपास की स्ट्रीट लाइट बंद रहीं। पार्षद गुड्डू चौहान और शिवाजी नगर के रहवासी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि शाम 7 बजे के बाद स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई थी। कई घरों की सप्लाई भी बंद थी। रात लगभग 10 बजे सप्लाई बहाल की गई।

इधर, एम्स के आगे आधारशिला टैगोर नगर सहित करीब कॉलोनी में रात करीब नौ बजे को बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। बिजली कंपनी के सिटी सर्कल के पश्चिम संभाग के डीजीएम एलएन पाटीदार ने बताया कि एक फीडर पर कुछ देर के लिए फाल्ट हुआ था। 15-20 मिनट बाद सप्लाई बहाल कर दी गई थी। दक्षिण संभाग के डीजीएम राकेश त्रिपाठी ने बताया कि ज्यादा ऊंची झांकियों के कारण रहवासियों की सुरक्षा और एहतियात के तौर पर स्ट्रीट लाइट की सप्लाई बंद की गई थी। जब झांकी निकली तब थोड़ी-थोड़ी देर के लिए सप्लाई बंद की गई थी।