गरियाबंद । जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सजग एवं गंभीर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने 10 दिन के भीतर आज पुनः जिला अस्पताल गरियाबंद का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के एनआरसी कक्ष, नवजात शिशु निगरानी ईकाई, दवाई स्टोर रूम, विभिन्न वार्डों, ड्रेसिंग कक्ष, ओटी एवं अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से जिला अस्पताल में प्रदान किए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पिछले सप्ताह निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिये। साथ ही परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा मरीजों के लिए उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने एनआरसी वार्ड में जाकर गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की ईलाज की सुविधा एवं भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही भर्ती बच्चों को दिये जाने वाले भोजन एवं पोषण आहारों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने एनआरसी कक्ष के रसोई घर में भी जाकर खाद्यान्न सामग्रियों की गुणवत्ता एवं उपलब्धता की जांच की। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अस्पताल के पुरुष एवं महिला वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से उनका हाल चाल जाना। साथ ही उनके परिजनों से इलाज की व्यवस्था एवं डॉक्टर की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम श्री राकेश गोलछा, सीएमएचओ डॉ गार्गी यदु पाल, सिविल सर्जन डॉ. मुकेश हेला, डॉ हरीश चौहान एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ओपीडी में चिकित्सकों की बैठक व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जगह की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए चेम्बरों को अच्छे ढंग से व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। साथ ही मरीजों की बीमारियों के प्रति जागरूकता एवं सजगता के लिए अद्यतन सूचना पटल एवं शिक्षा संचार के पोस्टर लगाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मरीजों की जानकरी के लिए 112 हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी पोस्टर के माध्यम से सभी जगहों पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये।