पीएम जनमन शिविर का हो रहा नियमित आयोजन

0
19

गरियाबंद। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम- जनमन) के अंतर्गत जिले में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिले के 199 विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से पीवीटीजी कमार सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधकार पट्टा एवं पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में 30 अगस्त को जिले के 14 कमार बसाहट गांवों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इनमें जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम नागाबुड़ा, नहरगांव, पंडरीपानी, पारागांव, पतोदादर एवं अमेठी में शिविर आयोजित की जोयेगी। इसी प्रकार जनपद पंचायत छुरा के ग्राम पीपरछेड़ी, पीपरहट्ठा, पोंड, रसेला, रूवाड़ एवं साजापाली में शिविर लगेगी। जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम रकट्टी एवं रक्सा में शिविर का आयोजन किया जायेगा।