प्रदेश के सभी एक्सीलेंस कॉलेजों में एग्रीकल्चर की पढ़ाई होगी। चंदेरी को श्रीकृष्ण पाथेय में शामिल किया जाएगा और इसे पर्यटन तीर्थ के रूप में विकसित करेंगे। यह घोषणा सोमवार को अशोक नगर जिले के चंदेरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। मुख्यमंत्री ने चंदेरी में अनेक ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया।
उन्होंने हैंडलूम की कार्यशैली को समझा और स्वयं लूम मशीन को चलाया और बुनकरों से चर्चा कर उनकी सराहना की। इधर, भोपाल में भाजपा मप्र के पितृ पुरुष और पू्र्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की िक धार में कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति स्थल बनाया जाएगा।