जन्माष्टमी उत्सव पर सीएम मोहन यादव की पहल:बरसाना की तर्ज पर हर ब्लॉक में एक ‘वृंदावन’ गांव व हर शहर में गीता भवन

0
17

राज्य सरकार प्रदेश के हर विकासखंड में कम से कम एक गांव को बरसाना की तर्ज पर विकसित करेगी। इन्हें ‘वृंदावन ग्राम’ का नाम दिया जाएगा। इन गांवों के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्श और सिद्धांतों का प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा हर नगरीय निकाय में एक गीता भवन केंद्र भी बनेगा।

यह घोषणा रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित जन्माष्टमी उत्सव में की। वृंदावन ग्राम के चयन के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी। शहरों में बनने वाले गीता भवन में पुस्तकालय, पार्किंग और कैफेटेरिया होगा। यह ऐसी जगह बनेंगे जहां लोग पैदल पहुंच सकें। बुजुर्गों, सामान्य पाठकों और छात्रों के लिए अलग-अलग रीडिंग रूम होंगे। दरअसल, ऐसे गांव होंगे, जहां 60 फीसदी खेती, गोशाला संचालन और दुग्ध उत्पादन हो रहा हो। वृंदावन ग्रामों में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के साथ ही किसानों की आय दोगुनी की जाएगी।