तकरीबन 25 दिनों तक घर से गायब रहे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह घर लौट तो आए हैं लेकिन, उनकी जिंदगी का तकलीफें उनका पीछा नहीं छोड़ रहीं। खबर थी कि एक्टर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और परेशान होकर उन्होंने घर छोड़ दिया था। अब उन्होंने यही कहानी थोड़ा और खुलकर सुनाई है। उन्होंने बताया है कि उनपर 1.2 करोड़ रुपये का कर्ज है। एक्टर ने बताया कि वह पिछले एक महीने से मुंबई में काम पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में गुरुचरण सिंह ने अपना सारा दर्द दिल खोलकर सुनाया और कहा, ‘मैं काम की तलाश में एक महीने से मुंबई में हूं । मुझे लगता है कि लोग मुझे प्यार करते हैं और वे मुझे देखना चाहते हैं। मैं अपने खर्चों को मैनेज करने, अपनी मां की देखभाल करने और अपने कर्ज चुकाने के लिए भी पैसे कमाना चाहता हूं। मैं कुछ अच्छा काम करना चाहता हूं और अपनी दूसरी पारी शुरू करना चाहता हूं। मुझे इस वक्त पैसे की काफी जरूरत है क्योंकि मुझे ईएमआई और क्रेडिट कार्ड के बिल भी पे करने हैं। मुझे पैसे चाहिए, वैसे कुछ अच्छे लोग हैं जो मुझे पैसे उधार देते हैं लेकिन मैं काम करना चाहता हूं क्योंकि मैं अपने बूढ़े माता-पिता की देखभाल भी करना चाहता हूं।’
एक महीने से ज़्यादा समय से नहीं खा रहे हैं सॉलिड खाना
उन्होंने ये भी बताया कि एक महीने से ज़्यादा समय से उन्होंने सॉलिड खाना छोड़ दिया है और वह लिक्विड फूड ही ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले 34 दिनों से खाना छोड़ दिया है। मैं लिक्विड डाइट जैसे दूध, चाय और नारियल पानी जैसी चीजें ले रहा हूं। मैंने पिछले चार सालों में सिर्फ असफलता ही देखी है। मैंने अलग-अलग चीजें, बिजनेस और सब कुछ करने की कोशिश की है लेकिन कुछ भी सफल नहीं रहा है। अब मैं थक गया हूं और अब मुझे कुछ कमाई करनी चाहिए।’