श्रीश्री रविशंकर बोले- मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव लौटा रहे उज्जैन का प्राचीन वैभव

0
15

भोपाल। बेंगलुरु में निवेशकों से बातचीत के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को वहां आर्ट ऑफ लिविंग के सत्संग में सम्मिलित हुए। यहां आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर से उन्होंने आशीर्वाद लिया।श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि डॉ. यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद उज्जैन का प्राचीन काल का वैभव लौट आया है। मप्र देश का दिल है और जब दिल स्वस्थ रहता है तो पूरा शरीर अच्छा रहता है।

यहां मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दुनिया में कई देश हैं, जो आगे तो बढ़ना चाहते हैं, पर कोई किसी को लूटना चाहता है तो कोई दबाना चाहता है। दुनिया में हमारी ही संस्कृति है, जो हमें विश्व गुरु बनने की ओर ले जाती है। जीवन में कभी अवसाद आ जाए और गुरु जी को याद कर लो कष्ट चला जाता है। ऐसी कला गुरुजी सिखाते हैं।
श्रीश्री रविशंकर ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से बातचीत के दौरान प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा गोसंरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की खुशहाली और उन्नति के लिए श्रीश्री रविशंकर से मार्गदर्शन प्राप्त किया। साथ ही आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में शिक्षा प्राप्त कर रहे मध्यप्रदेश के बच्चों की कुशलक्षेम जानी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर का भ्रमण करते हुए गुरु श्रीश्री रविशंकर के साथ गोशाला का अवलोकन किया। उन्होंने गोवंश को दुलार करते हुए अपने हाथों से गुड़ भी खिलाया।