मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी के विद्यार्थी, जूडा, एसआर, जेआर व इंटर्न का स्टायपेंड बढ़ा

0
15

 भोपाल। राज्य शासन ने मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डाक्टरों (पीजी के विद्यार्थी) के साथ सुपर स्पेशियलिटी के विद्यार्थी, इंटर्न और सीनियर एवं जूनियर रेसीडेंट के स्टायपेंड में वृद्धि कर दी है। बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल 2024 से प्रभावी मानी जाएंगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि जूनियर डॉक्टर लंबे समय से स्टायपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इस मुद्दे को लेकर वह कई बार हड़ताल भी कर चुके थे। इस बढ़ोतरी से इंटन को छोड़कर जूनियर डॉक्टर समेत अन्य को 2200 से लेकर 3300 रुपये से ज्यादा का मासिक लाभ होगा।

इतनी हुई वृद्धि

पाठ्यक्रम या पदनाम — वर्तमान — बढ़ने के बाद (रुपये )

पीजी प्रथम वर्ष –72,633 — 75,444
पीजी द्वितीय वर्ष — 74,867 — 77,764
पीजी तृतीय वर्ष — 77,102 — 80,086
इंटर्न — 13,409 — 13,928
सुपर स्पेशियलिटी सभी वर्ष — 77,102 — 80,086
सीनियर रेसीडेंट –84,924 — 88,210
जूनियर रेसीडेंट — 59,223 — 61,515