भोपाल के मुंशी हुसैन खां तालाब में देर रात एक कार उतर गई। हल्की बारिश के बीच कार सड़क से गुजर रही थी। तभी वह फिसलती हुई तालाब में चली गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। इसमें बैठा युवक सुरक्षित है।
घटना शाहजहांनाबाद में हुदा हॉस्पिटल के सामने की है। शुक्रवार-शनिवार देर रात तालाब किनारे से एक कार गुजर रही थी। अचानक वह तालाब की ओर चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तालाब किनारे की बाउंड्रीवॉल जर्जर हो गई है। इस कारण कार फिसलती हुई किनारे से नीचे उतर गई। उस समय कार में एक युवक ही बैठा था, जो सुरक्षित बाहर निकल गया।
रात में ही क्रेन से बाहर निकाला
युवक को बाहर निकाले जाने के बाद रात में ही क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। लोगों ने बताया कि अभी तालाब पूरा नहीं भरा है। यदि उसमें ज्यादा पानी रहता तो कार पूरी डूब जाती और बड़ा हादसा हो सकता था।
बाउंड्रीवॉल को लेकर कई बार शिकायतें की
रहवासियों ने बताया, जर्जर बाउंड्रीवॉल की मरम्मत के लिए कई बार नगर निगम से शिकायत की है। बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया गया। पहले भी गाड़ियां गिर चुकी है। सड़क दो तालाब के बीच बनी है। ऐसे में हादसे का डर हमेशा बना रहता है।