बैरागढ़ सिविल अस्पताल में जन औषधि केंद्र खुलेगा, नई एंबुलेंस मिलेगी

0
18

भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में स्थित सिविल अस्पताल में जल्द ही जन औषधि केंद्र खुलेगा। मरीजों की सुविधा के लिए जल्द ही नई एंबुलेंस एवं ड्राइवर की व्यवस्था की जाएगी। पुरानी एंबुलेंस खराब होने के कारण मरीजों का इसका लाभ नहीं मिल पाता। अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र में गार्ड नियुक्त किया जाएगा। रोगी कल्याण समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अस्पताल में हाल के दिनों में की गई व्यवस्थाओं एवं कमियों पर चर्चा की गई। विधायक शर्मा ने कहा कि ऐसे प्रयास किए जाएं, जिससे अस्पताल में मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो। अस्पताल में एंबुलेंस लंबे समय से खराब है। अस्पताल के अधीक्षक डा. जेके जैन ने बैठक में कहा कि वर्तमान में गंभीर मरीजों के लिए 108 एंबुलेंस की व्यवस्था की जाती है, क्योंकि अस्पताल की एंबुलेंस खराब हो चुकी है। बैठक में सीएमएचओ डा. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि जल्द ही नई एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।

सप्ताह में दो दिन हो रही सोनोग्राफी

बैठक में यह मुद्दा भी उठाया गया कि अस्पताल में लंबे समय से रेडियोलाजिस्ट नहीं है। महिला मरीजों को सोनोग्राफी कराने में परेशानी होती है। अधीक्षक डा. जेके जैन ने बैठक में बताया कि सप्ताह में दो दिन बाहर से रेडियोलाजिस्ट अस्पताल में आते हैं। सोनोग्राफी की सुविधा बंद नहीं हुई है। अब प्रतिदिन सोनोग्राफी हो, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक में तय किया गया कि अस्पताल की पार्किंग में वाहनों की सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए जाएंगे। समिति के सदस्य बसंत चेलानी ने चिकित्सकों की कमी का मामला उठाया। अस्पताल में मरीजों के साथ आए स्वजनों के रहने की व्यवस्था नहीं है।

ये सुविधाएं भी बढ़ेंगी

विधायक रामेश्वर शर्मा की पहल पर अब यहां नगर निगम के सहयोग से रैन बसेरा बनाया जाएगा। अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं बायो मेडिकल कक्ष बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया। नए मेटरनिटी विंग का निर्माण होने से पहले चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाएगी।