एक पेड़ मां के नाम के तहत् किया गया पौधारोपण

0
15

धमतरी। पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जिले के धमतरी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को ’एक पेड़ मां के नाम’ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने पौधारोपण कर सभी ग्राम पंचायतों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए ’’एक पेड़ मां के नाम’’ लगाने की अपील लोगों से की है।

इसके साथ ही जिले के सभी स्कूलों, अस्पतालों और आंगनबाड़ियों में अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। धमतरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरतुली अमृत सरोवर तालाब, पोटियाडीह अमृत सरोवर तालाब, अरौद डू अमृत सरोवर तालाब, चिखली अमृत सरोवर तालाब, झूरानवागांव मिश्रित वृक्षारोपण कार्य, झूरानवागांव चारागाह एवं वृक्षारोपण बिजनापुरी चारागाह एवं वृक्षारोपण, अरौद (ली) चारागाह, देवपुर महानदी किनारे वृक्षारोपण एवं फेसिंग कार्य., सारंगपुरी वृक्षारोपण एवं चारागाह हंकारा अमृत सरोवर तालाब बलियारा मिश्रित वृक्षारोपण कार्य, बोडरा सा अमृत सरोवर तालाब, पीपरछेडी (गा) मिश्रित वृक्षारोपण कार्य, बागतराई अमृत सरोवर तालाब, बागतराई चारागाह एवं वृक्षारोपण, कुर्रा अमृत सरोवर तालाब, कोड़ेगांव रै, अमृत सरोवर तालाब, मोंगरागहन अमृत सरोवर तालाब, भोयना अमृत सरोवर तालाब रीवागहन चारागाह एवं वृक्षारोपण, लोहरसी मिश्रित वृक्षारोपण, देवरी मिश्रित वृक्षारोपण कार्य, अमृत सरोवर तालाब, संबलपुर अमृत सरोवर तालाब एवं चारागाह, सेहराडबरी अमृत सरोवर तालाब, कंडेल अमृत सरोवर, परेवाडीह मिश्रित वृक्षारोपण कार्य मुक्तिधाम, बोरिदख़ुर्द कुटीर के पास वृक्षारोपण कार्य, लिमतरा अमृत सरोवर तालाब, भोथली अमृत सरोवर तालाब, उड़ेना चारागाह एवं वृक्षारोपण, कलारतराई अमृत सरोवर तालाब, दर्री अमृत सरोवर तालाब, मड़ाईभाठा अमृत सरोवर तालाब, रांवा चारागाह एवं वृक्षारोपण, तरसींवा अमृत सरोवर तालाब, चारागाह एवं वृक्षारोपण, खरेंगा अमृत सरोवर तालाब में नीम, गुलमोहर, करंज, अशोक, अर्जुना, आम, जामुन, अमरुद, सीताफल, नीबू, कटहल, जैसे छायादार पौधों का रोपण जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं अधिकारियों ने किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने हेतु प्रोत्साहित करने कहा।