रिवाल्वर लेकर न्यू मार्केट पहुंचा अतिक्रमण अधिकारी, व्यापारियों ने लगाया धमकाने का आरोप, किया हंगामा

0
34

 भोपाल। न्यू मार्केट में बुधवार को नगर निगम का अतिक्रमण अमला कार्रवाई करने पहुंचा। इस मौके पर न्यू मार्केट के व्यापारियों का निगम के अतिक्रमण प्रभारी शैलेंद्र सिंह भदौरिया के साथ रिवाल्वर लेकर आने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि न्यू मार्केट व्यापारी संघ के संरक्षक प्रकाश मीरचंदानी ने व्यापारियों के साथ जाकर टीटी नगर थाने में अतिक्रमण प्रभारी द्वारा धमकाने की शिकायत की। घटना बुधवार दोपहर करीब 02 बजे की है।व्यापारी प्रकाश मीरचंदानी का कहना है कि अतिक्रमण प्रभारी रिवाल्वर लेकर घूम रहे थे । इससे मार्केट में व्यापारी और ग्राहकों में दहशत फैल गई। जबकि निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले के साथ पुलिस के जवान भी कार्रवाई में साथ रहते हैं तो इनको रिवाल्वर लेकर आने का क्या मकसद था?

व्यापारियों का आरोप है कि अतिक्रमण प्रभारी भदौरिया ने रिवाल्वर हवा में लहराई भी। उधर इस संबंध में शैलेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि यह मेरी व्यक्तिगत लाइसेंसी रिवाल्वर है। इसे मैं अपनी सुरक्षा के लिए साथ लेकर चलता हूं।
व्यापारियों के साथ हुए विवाद की जानकारी जब महापौर मालती राय को मिली तो उन्होंने पहले तो अतिक्रमण प्रभारी से बात की। इसके बाद उन्होंने निगमायुक्त हरेंद्र नारायन को फोन करके कहा कि इस मामले की जांच करें। ताकि जो भी उचित कार्रवाई हो] वह की जा सके। टीटी नगर थाने में दोनो ही पक्ष ने अपनी सफाई में आवेदन दिया है।

बाजार में कब्जा कराने का आरोप

प्रकाश मीरचंदानी का कहना है कि दुकानों के सामने फुटकर व्यापारियों ने सड़क पर कब्जा कर रखा है। इनको हटाने के बजाए अतिक्रमण प्रभारी दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त करते हैं। सड़क पर बैठकर व्यापार करने वाले फुटकर व्यापारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती। क्योंकि इनके संरक्षण में ही मार्केट के अंदर सड़क पर फुटकर व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है।

न्यू मार्केट में कब-कब हुए विवाद

नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले के साथ न्यू मार्केट में कई बार विवाद की स्थिति बनी है। देखा जाए तो इसकी शुरुआत सन् 2019 से हुई थी। जब फुटकर व्यापारियों ने कार्रवाई के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया था। इसके कुछ समय बाद अतिक्रमण प्रभारी कमर साकिब को कार्रवाई के दौरान एक फुटकर व्यापारी ने थप्पड़ मार दिया था।
सन् 2022 में अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान का कार्रवाई के दौरान फुटकर व्यापारियों ने घेराव कर दिया था। एक बार एक फुटकर व्यापारी ने कार्रवाई के दौरान जहर खाकर अपना विरोध जताने की कोशिश की थी।

व्यापमं के जरिए हुई शैलेंद्र की भर्ती

नगर निगम में व्यापमं के जरिए शैलेंद्र सिंह भदौरिया की भर्ती हुई है। जानकारी के अनुसार महीने-दो महीने पहले इनकी भर्ती हुई है। शैलेंद्र आर्मी से रिटायर्ड हैं। इनका न्यू मार्केट में कार्रवाई के दौरान पहली बार व्यापारियों से साथ विवाद हुआ है।