भोपाल। संत हिरदाराम नगर में सीहोर नाका स्थित मुस्कान गार्डन में पूर्ण ज्योति सेवा संस्था द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथावाचक पं मुकेश महाराज ने भक्तों को धार्मिक प्रसंगों के माध्यम से ज्ञान और भक्ति का रसपान कराया। संगीतमय कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तिरस से सराबोर होकर झूम उठे।पं. मुकेश महाराज ने कहा कि प्रभु की भक्ति में लीन मनुष्य को यश, मान, सम्मान और प्रतिष्ठा अपने आप मिलती है। प्रभु की भक्ति में लीन इंसान को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन उन्हें घबराना नहीं चाहिए। प्रभु हमेशा आपके साथ हैं। मुकेश महाराज ने कहा कि संसार में बुराई करने वाले लोगों से घबराएं नहीं। हनुमान जी की पूंछ में भी विरोधियों ने आग लगाई थी, बाद में उसी पूछ से लंका जल उठी।
गुरु का गुणगान करते रहिये
पंडित मुकेश महाराज ने कहा कि अपने गुरु से जुड़े रहिए और गुरु की महिमा का खूब गुणगान करते रहें। पर किसी दूसरे की आलोचना ना करें। गुरु कोई भी हो, सभी सम्माननीय हैं। कथा में वरिष्ठ भाजपा नेता महेश खटवानी, कांग्रेस के ब्लाक प्रवक्ता महेश कुमार गुरबानी, हीरो इसरानी, सिंधी महिला पंचायत की अध्यक्ष किरण वाधवानी, ओमप्रकाश रीझवानी, हीरो वत्तानी, पूर्व पार्षद संध्या प्रधान एवं प्रकाश मीणा सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
इस सात दिवसीय कथा का समापन 30 जून को होगा। रोज दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक श्रद्धालुओं को पंडित मुकेश शर्मा महाराज भगवान शिव की गाथा सुनाते हुए उन्हें आदर्श जीवन जीने की सीख दे रहे हैं।