निकोलस पूरन टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर चुन सकते हैं कप्तान

0
23

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का छठा मुकाबला शनिवार सुबह दोनों मेजबान यानी वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच बारबाडोस में सुबह 6 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन और एंड्रीस गौस को चुन सकते हैं।

जॉनसन चार्ल्स ने टी-20 वर्ल्ड के खेले 5 मैचों में 114.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 56 टी-20 मैचों में 131.59 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

निकोलस पूरन ने टी-20 वर्ल्ड के खेले 5 मैचों में 141.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। वहीं अब तक खेले 93 टी-20 मैचों में 135.36 की स्ट्राइक रेट से 2048 रन बनाए हैं।

एंड्रीस गौस ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 4 मैचों में 146.77 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए हैं। 2 अर्धशतक भी जड़ा है। वहीं अब तक खेले 10 टी-20 मैचों में 149.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

बैटर्स

बल्लेबाज के तौर पर ब्रैंडन किंग को चुन सकते हैं।

ब्रैंडन किंग ने अब तक खेले 5 मैचों में 126.47 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए हैं। अब तक खेले 55 टी 20 मैचों में 134.39 की स्ट्राइक रेट से 1395 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर्स

ऑलराउंडर्स के तौर पर आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज को चुन सकते हैं।

आंद्रे रसेल टी-20 वर्ल्ड कप के खेले पांच मैचों में 165. 78 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। साथ ही 7.37

की इकोनॉमी से 6 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 80 टी-20 मैचों में 1018 रन बनाए हैं और 55 विकेट

भी लिए हैं।

रोस्टन चेज ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 4 मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। विकेट लिए हैं। अब तक खेले 17 टी-20 मैचों में 252 रन बनाए हैं। वहीं 6.47 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 12 विकेट लिए हैं।

बॉलर्स

बॉलर्स के तौर पर हरमीत सिंह, गुडाकेश मोटी, अकील हौसेन, अल्जारी जोसेफ और सौरव नेत्रवल्कर को चुन सकते हैं।

हरमीत सिंह ने टी-20 वर्ल्ड के 4 मैचों में 7.08 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट लिया है। सुपर-8 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 2 विकेट लिए थे। अब तक खेले 10 टी 20 मैचों में 6.63 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 9 विकेट लिए हैं।

गुडाकेश मोटी ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 5 मैचों में 6.76 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 7 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 13 मैचों में 6.87 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 20 विकेट लिए हैं।

अकील हौसेन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 5 मैचों में 5.06 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 9 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 55 मैचों में 7.43 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 48 विकेट लिए हैं।

अल्जारी जोसेफ ने टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। 5 मैचों में 7.33 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 9 विकेट लिए हैं।

सौरव नेत्रवल्कर ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 4 मैचों में 5.21 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 6 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 31 टी-20 मैचों में 6.48 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है ओर 33 विकेट भी लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?

निकोलस पूरन को कप्तान और आंद्रे रसेल को उपकप्तान चुन सकते हैं।