भोपाल। शहर के शाहपुरा इलाके में एक चार वर्षीय बालक निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से नीचे जमीन पर जा गिरा। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार की है। पुलिस मर्ग कायमी के बाद मामले की जांच कर रही है। मासूम के निधन के बाद से ही स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह है घटनाक्रम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश रैकवार मूलत: दमोह के रहने वाले हैं और मजदूरी करते हैं। दमोह में काम नहीं मिलने पर उन्होंने भोपाल में रहने वाले एक रिश्तेदार से संपर्क किया तो उसने मुकेश को भोपाल बुला लिया। सोमवार सुबह मुकेश अपनी पत्नी और तीन बच्चों को लेकर भोपाल पहुंचे। रिश्तेदार ने उन्हें निर्माणाधीन इमारत के पास बुलाया तो वह रोहित नगर फेस-2 पहुंचे। यहां ठेकेदार से बातचीत करने के बाद मुकेश को काम मिलने की बात तय हो गई। उसके बाद पत्नी और बच्चे मल्टी की चौथी मंजिल पर पहुंचे व काम देखने लगे। इसी बीच उनका चार वर्षीय बेटा अमन रैकवार खुली हुई खिड़की के पास पहुंच गया। वह खिड़की से नीचे झांक रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने पर वह पलट गया और चौथी मंजिल से नीचे जा गिरा।