किर्गिस्तान से सकुशल उज्जैन लौटा एमबीबीएस छात्र रवि, सीएम मोहन यादव का जताया आभार

0
56

भोपाल। मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान के एशियन मेडिकल इंस्टिट्यूट में एमबीबीएस थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहे रवि सराठे सकुशल उज्जैन पहुंच गए हैं। रवि सराठे ने वीडियो जारी कर बताया कि किर्गिस्तान में रहकर वह अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे, लेकिन वहां के स्थानीय लोग और छात्रों के बीच हो रही हिंसक घटनाओं से वह चिंतित हो गए थे। आलम यह था कि सात मई के बाद हर दिन दहशत में बीता।

मुख्यमंत्री ने बात कर बढ़ाया हौसला

रवि सराठे ने बताया कि किर्गिस्तान में हो रही हिंसा से वह और उनके साथी काफी डरे हुए थे। कुछ दिन पहले जब मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने उनसे वीडियो कांफ्रेसिंग पर बात की और उन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया तो उम्मीद की एक किरण जागी। मंगलवार को सरकार के प्रयासों के बाद रवि सराठे अपने दो अन्य साथियों के साथ सकुशल उज्जैन पहुंच गए हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार माना है। सराठे ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए उन्हें भारत वापस लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए। सराठे व उनके साथी दो देशों में घूमकर अपने देश तक पहुंचे हैं।