अमेरकी पुलिसकर्मी ने फ्लोरिडा में एयरफोर्स के एक अश्वेत सैनिक रॉजर फोर्टसन को गोली मार दी। पुलिसकर्मी के बॉडी कैमरे में घटना का वीडियो रिकॉर्ड हो गया, जिसे गुरुवार को जारी किया गया। ब्रिटिश मीडिया BBC के मुताबिक, मृतक के परिजन ने बताया कि एक शिकायत की जांच करने पहुंचा पुलिसकर्मी गलत घर में घुस गया था, जिसके बाद उसने 23 साल के रॉजर को दरवाजे पर ही गोली मार दी।
पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “सैनिक ने जब दरवाजा खोला तब उसके हाथ में बंदूक थी। पुलिसकर्मी ने खुद को बचाने के लिए उस पर गोली चलाई।” रॉजर फ्लोरिडा के स्पेशल ऑपरेशन विंग के पास रहता था, जहां 3 मई को उसकी हत्या हो गई।
आरोपी पुलिसकर्मी को छुट्टी पर भेजा गया
BBC के मुताबिक, घटना के बाद से आरोपी पुलिसकर्मी को छुट्टी पर भेज दिया गया है। इलाके के शेरिफ ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है और इसमें पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई की जाएगी।
घटना के वीडियो के मुताबिक, पुलिसकर्मी 3 मई को सैनिक के घर के पास पहुंचता है। तभी एक महिला उसे बताती है कि उसने सैन्यकर्मी के घर से लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनी। इसके बाद पुलिसकर्मी घर का दरवाजा खटखटाता है। जब सैनिक ने दरवाजा खोला, तब उसके हाथ में एक बंदूक थी।
इसके बाद पुलिसकर्मी तुरंत सैनिक के ऊपर गोलियां फायर कर देता है। इस दौरान वह रॉजर से बंदूक नीचे फेंकने को भी कहता है। तब रॉजर उसे बताता है कि उसके पास बंदूक नहीं है, वह पहले ही उसे फेंक चुका है। हालांकि, तब तक उसे गोली लग चुकी थी।
हमले के वक्त दोस्त से वीडियो कॉल पर था सैनिक
रॉजर के परिजनों ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वह एक देशभक्त था। वह अमेरिकी एयरफोर्स की स्पेशन ऑपरेशन टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए लड़ रहा था।” घटना के वक्त सैनिक अपनी एक दोस्त से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था
महिला ने बताया कि कॉल के दौरान किसी ने रॉजर के घर का दरवाजा खटखटाया। हालांकि, उसके पूछने पर किसी ने जवाब नहीं दिया। कुछ सेकेंड बाद फिर दरवाजा खटखटाया गया। इस बार रॉजर ने दरवाजे के छेद से झांका, हालांकि उसे कोई नजर नहीं आया।
इस पर सैनिक को कुछ शक हुआ और उसने बंदूक उठाई। तब ही पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा। सैनिक के हाथ में बंदूक देखकर उसने तुरंत गोली चला दी। रॉजर नवंबर 2019 से अमेरिकी एयरफोर्स का हिस्सा था। एटलांटा की यूनिवर्सिटी से हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने मिलिट्री जॉइन की थी।