भोपाल। भोपाल लोकसभा चुनाव के लिए रविवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। राजनीतिक दलों ने घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क शुरू कर दिया है।वहीं जिला प्रशासन ने सात मई मंगलवार को होने वाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार को लाल परेड मैदान से मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। दोपहर 12 बजे से 2097 मतदान दल 916 लोकेशन के लिए रवाना होंगे। इसके लिए डेढ़ हजार निजी और सरकारी बसों और अन्य वाहनों का अधिग्रहण कर लिया गया है। अतिरिक्त अधिग्रहित बसों को विदिशा और राजगढ़ भी भेजा गया है। इधर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। इधर मतदान दल सबसे पहले बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होंगे।
भोपाल लोकसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवार होने के कारण हर मतदान केंद्र पर एक-एक कंट्रोल यूनिट और 2-2 बैलेट यूनिट लगाई जाएगी। इधर, जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, लाल परेड मैदान मतदान सामग्री वितरित करने के लिए पूरी तरह तैयार हो गया। रविवार शाम को को ईवीएम सहित ईवीएम सहित अन्य सामग्री पहुंच चुकी है। मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी सुबह छह बजे से पहुंचना शुरू हो जाएंगे। सुबह 8 बजे से चुनावी सामग्री का वितरण किया जाएगा। यहां पर गर्मी को देखते हुए टेंट लगाया गया है। जहां पर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। गर्मी में ठंडी हवा के लिए कूलर भी रखे जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था के भी मैदान पर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। इधर सीहोर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव सामग्री का वितरण जिला मुख्यालय सीहोर से किया जाएगा।
सहायक मतदान केंद्र
जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए 2097 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 63 सहायक केंद्र बनाए गए हैं। जरूरत पड़ने पर मतदान कराने अतिरिक्त टीम और मशीन भी तैनात की जाएगी।
मतदान कराने के बाद इवीएम लेकर सीधे जेल पहुंचेंगे दल
जिले के 2097 केंद्रों पर सात मई को मतदान संपन्न होने के बाद दल हर बार की तरह इस बार लालपरेड ईवीएम लेकर नहीं पहुंचेंगे। बल्कि इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है। अब मतदान दल ईवीएम लेकर सीधे जिला जेल पहुंचेंगे। जहां सख्त सुरक्षा के बीच ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा।
इनका कहना है
सात मई को होने वाले चुनाव के लिए लाल परेड मैदान पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुबह आठ बजे यहां से ईवीएम, चुनाव सामग्री आदि का वितरण दलों को किया जाएगा। जहां से बसों के माध्यम से मतदान दल सभी 2097 केंद्रों पर पहुंचेंगे।
– दीपक पांडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी
भोपाल लोकसभा क्षेत्र एक नजर
उम्मीदवार 22
मतदान दल 2097
मतदान दल में कर्मचारियों की संख्या 4
बूथ 2097
लोकेशन 916
सहायक मतदान केंद्र 63
संवदेनशील मतदान केंद्र 464
अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र 46
कंट्रोल यूनिट 2097
बैलेट यूनिट 4194
कर्मचारी-अधिकारी 10,000
सुरक्षा बल
विधानसभा क्षेत्र 9
कुल मतदाता 21,15,397
पुरुष मतदाता 10,86, 770
महिला मतदाता 10,28, 457
थर्ड जेंडर मतदाता 170