नई दिल्ली: भारतीय टीम का सिलेक्शन किसी सीरीज के लिए भी होता है तो भी हर किसी की निगाहें होती हैं। इसकी वजह है क्रिकेट की भयंकर फैन फॉलोइंग और एक-एक पोजीशन के लिए कम से कम 5 खिलाड़ियों का दावेदार होना। यही वजह है कि जब अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जब टीम इंडिया का चयन करना था तो सिलेक्टर्स को काफी माथापच्ची करनी पड़ी। बड़ी मुश्किल के बाद जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो खूब हाहाकार भी मचा। चाहे क्रिकेट फैन हो या क्रिकेट एक्सपर्ट, शायद ही कोई ऐसा मिलेगा, जो टीम से पूरी तरह संतुष्ट हो।
खैर, कुछ ऐसा ही हाल टीम सिलेक्शन की मीटिंग के दौरान भी हुआ। पीटीआई की रिपोर्ट की मानें तो बंद कमरे में सबसे अधिक बसह हुई। सिलेक्शन कमिटी के बाहर क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी दबी जुबां से हार्दिक पंड्या पर खूब बात कर रहे थे। कइयों ने तो उन्हें फॉर्म के आधार अपनी टीम तक में नहीं चुना। बहस का मतलब तो यही होता है कि कुछ सिलेक्टर हार्दिक पंड्या को चाहते रहे होंगे, जबकि कुछ उनके विपक्ष में रहे होंगे। मुंबई इंडियंस के कप्तान और नेशनल टीम के उपकप्तान की हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। उनका रोल मैच विनर के रूप में है, लेकिन वह फिलहाल आईपीएल 2024 में दोनों ही विभागों में बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर हार्दिक पंड्या का यही हाल विश्व कप में भी रहा तो 2021 और 2022 की तरह भारत को एक और मौका गंवाना पड़ सकता है।