हमारी असली ताकत तो यहाँ मौजूद है:प्रिया नाथ

0
38

मैं बिलकुल भी डरी नहीं हूं :प्रिया नाथ
भोपाल / छिंदवाड़ा

5/4/2024

बीते दिनों छिंदवाड़ा से सांसद प्रत्याशी नकुलनाथ ने आदिवासी नेता विधायक के कांग्रेस से भाजपा में जाने पर उन्हें गद्दार और बिकाऊ कहा था. साथ ही कांग्रेस नेताओं के दल बदलने से छिंदवाड़ा एम पी में सबसे होट सीट होती जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रियानाथ कमलनाथ की पुत्रबधु मैदान पर प्रचार के लिए उतरी हैं।
बतादें मंगलवार को ही उन्होंने कार्यकर्त्ताओं की सभा में कहा कि हम में से कोई हिम्मत नहीं हारेगा, मैं डरी नहीं हूं. मैं जहाँ जाती हूं मेरे भाई बहन बोलते हैं कि दीदी बिलकुल नहीं डरना तो मैं कहती हूं भैया क्या मेरे चेहरे पर भय लग रहा है.. मैं बिलकुल नहीं डरी, दुःख ज़रूर होता है,बहुत दुःख होता है जब पिताजी कमलनाथ जी को देखती हूं तो दुःख होता है।जिन्हे हमने अपना समझा और अपने परिवार की तरह प्यार दिया, कमलनाथ ने आशीर्वाद दिया. जब उनकी अग्निपरीक्षा का समय आया तो उन्होंने धोखा दिया, तो दुःख हुआ क्योंकि हमने उन्हें दिल्  से माना., हमारी असली ताकत तो यहाँ मौजूद है
दरअसल प्रिया नाथ चौरई में कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित कर रहीं थीं, और कार्यकर्त्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने सम्बोधित किया, कहा हम नई क्रांति के साथ आगे बढ़ेंगे, हम 44 साल से साथ थे और साथ रहेंगे, वो शक्ति पैदा नहीं हुई जो 44 दिन में यह रिश्ता ख़त्म कर दें.
बतादें अमरवाड़ा से कांग्रेस के विधायक कमलेश प्रताप शाह के भाजपा में जाने के बाद नकुलनाथ ने उन पर सभा में सियासी हमला बोला था, कहा था कि आदिवासी लोग भोले भाले होते हैं, सरल व्यवहार के होते हैं, लेकिन गद्दार बिकाऊ नहीं होते आपके चुने विधायक गद्दार निकले और बिकाऊ भी. इसी आधार पर भाजपा चुनाव आयोग पहुँच गई सोमवार को भाजपा नेता सुमेर सिंह सोलंकी ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि नकुल ने भारी सभा में एक चुने हुए विधायक को जानबूझकर गद्दार और बिकाऊ कहा. इससे अनुसूचित जाति वर्ग में आक्रोश है.