लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट कल आने की उम्मीद

0
93

लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों  की दूसरी लिस्ट कल आने की उम्मीद

11/3/24
कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी अब जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की फिलहाल 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है. इस लिस्ट में छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ का नाम तय माना जा रहा है.कांग्रेस मंगलवार को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है. इसमें 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है

ऐसा मना जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट 12 मार्च को जारी कर सकती है. इस लिस्ट में कांग्रेस उत्तर प्रदेश की 17 लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों को घोषणा कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने सोमवार (11 मार्च) को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया है.