भोपाल के भद्दभदा झुग्गी बस्ती के मकानों को तोड़े जाने के विरोध में पूर्व मंत्री पी सी शर्मा फिर हुए एक्टिव

0
53

भोपाल के भद्दभदा झुग्गी बस्ती के मकानों को तोड़े जाने के विरोध में पूर्व मंत्री पी सी शर्मा फिर से हुए एक्टिव

भोपाल
24/2/2024

आज से 10-12 दिन पहले भोपाल के भद्दभदा झुग्गी बस्ती के मकानों को तोड़े जाने से पूर्व कांग्रेस ने भरपूर विरोध किया. बतादें कि पूर्व मु मं मध्यप्रदेश दिग्विजय सिंह एवं पूर्व जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने NGT के आदेश के बावजूद वहां पर विरोध किया रैली निकाली और बस्ती के लोगों की पीड़ा सुनी. नेता द्वय ने सरकार से लोगों को कहीं और बसाने की बात की मगर NGT की आड़ में सरकार की कार्यवाही शुरू कर दी गयी.प्रेस कांफ्रेंस भी की मीडिया को भी अगाह किया मगर सरकार ने नहीं सुनी. सरकारी पक्ष का कहना है कि झुग्गी रहवासियों को नोटिस दिया जाता रहा है.
इसी सन्दर्भ में आज पुनः पी सी शर्मा एक्टिव होते नज़र आए.
आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के साथ पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा, डॉ मोहन यादव सरकार के द्वारा लगभग 100 वर्षों पुरानी भदभदा बस्ती को हटाए जाने के विरोध में भदभदा बस्ती पहुंचकर हटाए जा रहे हैं परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना पीड़ितों ने बताया कि उन्हें बिना नोटिस दिए लगभग 386 मकानों को बेगहर कर दिया गया उनके मकानों को तोड़ दिया गया ! धार्मिक स्थलों (मस्जिद, मन्दिर) से लगे हुए घरों को भी नहीं बख्शा गया। पीड़ितों में से कुछ लोगो के निवास पर ताले होने। के बावजूद उनके मकानों को तोड़ दिया गया।जिनकी कंप्लेंट कमला नगर थाने में दर्ज की एवं अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की मांग की,श्री जीतू पटवारी ने कार्यवाही को अनुचित बताया एवं गरीबों के मकानों तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की उन्हें प्रधानमंत्री आवासी योजना के तहत मकान दिए जाए साथ ही उचित मुआवजा दिया जाए। कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। पी सी शर्मा जी ने कहा कि भविष्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही होटल ताज की तरह मल्टी स्टोरी मकान उन्हें वहीं भदभदा बस्ती उनके ही स्थान। पर बना कर दिए जाएंगे।महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती संतोष कंसाना,नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शबिस्ता जकी, पार्षद श्री गुड्डू चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष श्री दीपू तोमर,श्री मुजाहिद सिद्दीक़ी,श्री दिनेश मारण,एव श्री राहुल जादव,श्री राकेश यादव,श्री बंटी जैन,श्री राहुल भारती,श्री शोएब खान,श्री अनस पठान,श्री अंशुल सिंह,श्रीमती गीता जाटव,श्री वीरेन्द्र मिश्रा,युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र यादव,श्री दिलीप लालवानी,श्री हबीब खान,श्री खालिद खान,श्री प्रीनिम द्विवेदी लल्ला,श्री दिलीप राठौर,श्री अंकित नाथ, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।