उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ाते अपने कदम बाल पत्रकार

0
169

राष्ट्रीय बालरंग समारोह की रिपोर्टिंग में माहिर बाल पत्रकार प्रकाशित कर रहे “बालपत्र”
Bhopal /19/12/2023
Indira Khare

उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ाते अपने कदम बाल पत्रकार

पहले कभी जिस उम्र में पत्रकारिता की मात्र परिभाषा ही क्लास रूम में पढ़ाई जाती थी वहीं आज स्कूल स्तर के छात्र छात्राएँ कार्यक्रम का कवरेज कर रहे हैं. कभी ग्रेजुएशन लेवेल के पहले एक रूटीन शिक्षा प्राप्त करने में ही सेशन निकल जाता था वहीं आज ये बच्चे फील्ड में आकर रिपोर्टिंग करते हैं. बाल पत्रकारों की जानकारी दी मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती सरिता पाटीदार ने.सरिता ने बताया कि 9वीं,10वीं,11वीं और 12वीं के कुल 17स्टूडेंट्स हर वर्ष होने वाले बालरंग समारोह की मीडिया कवरेज करते हैं.
बताते चलें कि लोक शिक्षण संचालनालय, स्कूल शिक्षा विभाग, म प्र द्वारा राष्ट्रीय बालरंग समारोह चल रहा है। इस कार्यक्रम की कवरेज ऑडियो वीडियो एडिटिंग प्रिंटिंग पब्लिशिंग इत्यादि सीनियर सेकेंडरी के छात्र छात्राएं कर रहे हैं, और अपना अख़बार “बालपत्र” प्रकाशित कर रहे हैं.
मार्गदर्शक शिक्षक गण डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉ सर्वेश सिंह और श्रीमती सरिता पाटीदार, स्टूडेंट्स में हैं सलेहा खान , भावना अहिरवार, रेनू कौर (12वीं)अंकित कुशवाहा (10वीं )चयन शाक्य (9वीं ) गवर्नमेंट मॉडल स्कूल गांधीनगर भोपाल से पार्टिसिपेट्स हैं.

राष्ट्रीय बालरंग समारोह इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, श्यामला हिल्स, भोपाल में (19,20,21 दिसंबर 2023 ) चल रहा है।