विज्ञापन 5 MPKMMM banner
Indira Khare 15/11/2023
Bhopal
हुज़ूर क्षेत्र के प्रत्याशी ने अपने भाषणों में और यहाँ तक कि विज्ञापनों में भी नए मास्टर प्लान की बात कही है। प्रत्याशी एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने किसानों के खेतों का ध्यान रखते हुए जलाशयों को भी पूरा महत्व दिया है, विधायक के अनुसार उनकी सरकार आने पर कैचमेंट क्षेत्रों से किसानों की भूमि को बाहर रखा जायेगा।
विधायक ने मोदी की गारंटीके हवाले से अपने भाषणों में कहा कि हर भूमि हीन को पट्टा, स्थाई बिजली कनेक्शन, हर घर को नल से जल कनेक्शन, सीवेज कनेक्शन, गेहूं खरीदी ₹2700 प्रति क्विंटल, धान खरीदी ₹3100 प्रति क्विंटल,किसानों को प्रति वर्ष ₹12000
पी एम-सी एम निधि, लाड़ली बहनों को ₹1250 हर महीने मिलेंगे जो कि आगे चलकर बढ़कर ₹ 3000 मिलेंगे और हर परिवार को ₹450 में हर महीने गैस सिलिंडर मिलेगा।
रामेश्वर शर्मा के भाषण योद्धाओं की तरह सजग तीखे और हठधर्मी की तरह होने के कारण कोलार की जनता पर असर कर रहा है।
जनता के लिए उनका समर्पण भाव उन्हें विजयी होने की ओर बराबर खींच रहा है।