विधानसभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति, जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के युवक-युवती परिचय और आदर्श विवाह सम्मेलन में नव दम्पतियों को आशीर्वाद दिया। अतिथियों ने सम्मेलन में प्रकाशित समाज की स्मारिका का विमोचन भी किया।
जिला स्तरीय इन्टर स्कूल कराटे चेम्पियनशिप का शुभारंभ
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने नर्मदा भवन तुलसीनगर में जिला स्तरीय इन्टर स्कूल कराटे चेम्पियनशिप का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 300 स्कूली बच्चे भाग ले रहे हैं। श्री शर्मा शिवाजी नगर स्थित अंकुर मैदान में रस्साकसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से भी मिले।
कोशियारी कमेटी की अनुशंसाओं को लागू कराने की पहल करेंगे
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा है कि ई.पी.एफ. संबंधी श्री भगत सिंह कोशियारी कमेटी 2013 की लंबित अनुशंसाओं को केन्द्र सरकार से लागू करवाने के लिए पहल करेंगे। मंत्री श्री शर्मा ने सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा पंचानन भवन में आयोजित सम्मेलन में यह बात कही। इस अवसर पर समिति के श्री चन्द्रशेखर परसाई, श्री वीरेन्द्र खोंगल, श्री अनिल वाजपेई, श्री सुधीर नायक, श्री महेन्द्र शर्मा और श्री ओ.पी. कटियार उपस्थित थे।
Home एम पी /छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष, जनसम्पर्क मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री ने नव-दम्पतियों को दिया आशीर्वाद