इन्दौर । बाल निकेतन संघ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वी जयंती वर्ष पर उनके सम्पूर्ण जीवन पर आधारित एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गयाl इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद मोहन माथुर (पूर्व महाधिवक्ता) द्वारा बाल निकेतन विद्यालय परिसर में की गईl
बाल निकेतन संघ की सचिव, डॉ. निलीमा अदमणे ने बताया- हमेशा से ही हमारे संघ द्वारा गांधीजी के सिद्धांतों का अनुसरण करता आ रहा है और आशा करते है की हम आगे भी इस क्रम को जारी रखेंगेl आज गांधीजी के 150वी जयंती वर्ष को आज पूरा देश मना रहा है, इस अवसर पर बाल निकेतन विद्यालय के स्टाफ, टीचर्स और विद्यार्थियों द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें गांधीजी के विचारों और उनकी जीवन शैली को दर्शाया गया है साथ ही गांधीजी के सिद्धांतो को फिर से जीवन्त करने का प्रयास किया हैl उन्होंने इससे पहले सेवा ग्राम और साबरमति आश्रम का दौरा किया और गाँधी जी की जीवन शैली और विचारो को समझा था l इस प्रदर्शनी में हमने वेस्ट मटेरियल का उपयोग किया हैl हम चाहते हैं कि इस प्रदर्शनी को विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ-साथ, इन्दौर के लोग भी इसे देखकर उनके सिद्धांतों से परिचित होl
प्रदर्शनी में गाँधी जी के साबरमती आश्रम व सेवाग्राम का विशाल व अद्भुत मॉडल, चरखा, तकली, तीन बन्दर, बचपन से वृद्धावस्था तक रंगीन चित्र, प्रिय भजन, सर्वधर्म प्रार्थना, प्रार्थना सभा, सिद्धांत, सन्देश, आन्दोलन, उनके सपनो का भारत, विदेशी वस्त्रो का बहिष्कार, समाचार पत्रों में उनके चित्रों का संग्रह, 150वी जयंती का लोगो, पर्यावरण सन्देश जैसे- पृथ्वी बचाओ, प्रकृति बचाओ, प्लास्टिक का प्रतिबन्ध, वायु- ध्वनि प्रदुषण इत्यादि अनेक पोस्टर्स व मॉडल का प्रदर्शन किया गया l प्रोजेक्टर पर शिक्षको द्वारा उनके सन्देश का प्रसारण व उनके जीवन के कई पहलुओ का प्रसारण, इसके अतिरिक्त उनके जीवन पर कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया l
पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर ने कहा कि आज कल लोग गाँधीजी के सिद्धांतों और उनके आचरण को भूलते जा रहे हैं और इसी कारण से यह प्रदर्शनी आयोजित की हैl हमारा उद्देश्य यह है की लोग गांधीजी के सिद्धांतों के बारे में जाने और उनके द्वारा उठाये गए कदम को भी याद करें l प्रदर्शनी लगाने से सभी का पार्टिसिपेशन होता है और लोग इससे बहुत जल्दी आकर्षित होते है l लोग इसे आकर देखे और उनके सिद्धांतों और कार्यों को वापस से जाने आज विद्यालय में यह प्रदर्शनी देखकर बहुत अच्छा लगाl इस बार एनुअल फंक्शन न करते हुए विद्यालय ने गांधीजी के 150 वर्ष पूर्ण होने पर यह प्रद्रशनी आयोजित की है और आशा करते है की इसे सभी लोग देखने आए और गांधीजी के कर्तव्यों और उनके आचरण को जानेl इस आयोजन में विशेष रूप से प्रीतमलाल दुआ, कृष्णा कुमार अस्थाना, करुनाकर त्रिवेदी, अनिल त्रिवेदी, गंगुरजी एवं कमेटी मेंबर उपस्थित थेl