बस्ती । सदर विधायक दयाराम चौधरी ने शुक्रवार को बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के माडल कम्पोजिट विद्यालय परसा जागीर के 365 छात्र-छात्राओं में ठंड से बचाव के लिये स्वेटर का वितरण किया। कहा कि प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षा की मजबूती के लिये प्रभावी कदम उठा रही है। शिक्षकों से आग्रह किया कि छात्रों को शीघ्र स्वेटर वितरित करा दें जिससे गरीब परिवारों के छात्र ठंड से बच सके। छात्रों को जब स्वेटर मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी। शिक्षक डा. शिव प्रसाद ने विधायक दयाराम चौधरी को विद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराते हुये बताया कि पूर्व में लगाये गये औषधीय पौधे फल देने की स्थिति में आ गये हैं और छात्रों को प्रकृति के बीच शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। कहा कि विधायक दयाराम चौधरी का विद्यालय की प्रगति में विशेष योगदान रहा है। भवन मरम्मत और सौन्दर्यीकरण के लिये जो धन उनके सहयोग से प्राप्त हुआ है उस पर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करा दिया जायेगा। प्रधानाचार्य उर्मिला मिश्र ने अतिथियों, अभिभावकों का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, महेन्द्र पटेल, लालचंद चौधरी, राजन पाण्डेय, शिक्षक अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, कृष्ण कुमार, मुनिराम वर्मा, अखतरून्निशां, आंचल पाल, अवन्तिका, संज्ञा, अनुपम के साथ ही अभिभावक विश्राम, गोरखनाथ, शिवमूरत, राममूरत, सुभाष, उजागिर, रामचरन आदि शामिल रहे।
Latest article
BB-18 में बतौर गेस्ट नजर आएंगी हिना खान:कंटेस्टेंट को करेंगी मोटिवेट
एक्ट्रेस हिना खान 'बिग बॉस 18' में खास मेहमान बनकर नजर आएंगी। आज यानी की 22 नवंबर को वह 'वीकेंड का वार' एपिसोड के...
रश्मिका मंदाना की सगाई का पुराना वीडियो हुआ वायरल:8 साल पहले 13 साल बड़े...
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का एक पुराना वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रश्मिका सगाई...
IPL-2025 14 मार्च से, 25 मई को खेला जाएगा फाइनल:टीमों को तीन सीजन का...
IPL का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार...