बेहतर पत्रकारिता के लिए आध्यात्मिकता जरूरी – प्रोफेसर कमल दीक्षित 

0
66

बिलासपुर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय के इंदौर जोन के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में लगभग 80 मीडिया जगत के लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करने भोपाल से पधारे पूर्व विभागाध्यक्ष, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय प्रोफेसर कमल दीक्षित ने कहा कि किसी का जीवन सुधारने, निराष व्यक्तियों के मन में आषाओं का दीप जगाने, सभी के अधिकार दिलाना पत्रकार का कर्तव्य है। केवल संवेदनषील पत्रकार ही ऐसी अच्छी पत्रकारिता कर सकता है। संवेदनषीलता लाने के लिए आध्यात्मिकता का समावेष जीवन में जरूरी है। हालांकि जब भी आप आध्यात्म की ओर अपनी रूचि रखेंगे, कदम बढ़ायेंगे तो कोई न कोई व्यंग्य के साथ आपको ऐसा करने से रोकने का प्रयास कर सकता है। लेकिन आपकी दृढ़ता और आध्यात्म की शक्ति से आप एक अच्छे पत्रकार की श्रेणी में आ सकते हैं। उन्होंने अनेक उदाहरण देकर सकारात्मक पत्रकारिता को प्रेरित करने की बात समझाते हुए कहा कि आज सकारात्मक खबरें छपती भी हैं लेकिन अवसरात्मक तौर पर। यदि अवसरात्मक के बजाय अभिप्रायपूर्ण हो तो समाज में परिवर्तन जल्दी और निष्चित ही आयेगा। उन्होंने बतलाया कि आज बेइमानों की न्यूज का बखान तो किया जाता है लेकिन परोपकार का कार्य करने वालों को, ईमानदारी, मूल्य व निष्ठा से काम करने वालों को भी लोगों व शासन के सामने लाने का कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे लगातार कम से कम छ: माह के लिए सकारात्मक खबरों को कोने-कोने से ढूंढ़ कर प्रकाशित करें। इससे आपको स्वयं में आत्म संतुष्टि प्राप्त होगी। सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ने राजयोग मेडिटेशन का महत्व बताते हुए गाइडेड मेडिटेशन कॉमेन्ट्री के द्वारा आत्मिक शांति की अनुभूति कराई। उन्होंने ऐसे आध्यात्मिक वातावरण में पधारने के लिए मीडिया के सभी भाई-बहनों का आभार व्यक्त किया। दीदी ने बताया कि इंदौर जोन की गोल्डन जुबिली के अवसर पर इस वर्ष दीक्षित जी ने पूरे छ.ग. में 50 मीडिया कार्यक्रम करने का संकल्प लिया था। जिसमें से बिलासपुर में यह 47वां कार्यक्रम था। संस्था की ओर से दीदी ने सभी मीडियाबंधुओं का फूल व वरदान से सम्मान करते हुए उन्हें ईश्वरीय सौगात दी एवं 29 मई से माउण्ट आबू में आयोजित सम्मेलन के लिए भी निमंत्रण दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत प्रभु-स्मृति व दीप-प्रज्ज्वलन से हुई। शहर के मीडिया विशेषज्ञों ने सेमिनार के विभिन्न विषयों पर अपने-अपने विचार दिए। जिसमें मुख्य रूप से प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, सचिव विरेन्द्र गहवई, मुक्त पत्रकार सतीश जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुनील गुप्ता, बरून सखा, सूर्यकान्त चतुर्वेदी, मनोज राज, आकाशवाणी के कार्यक्रम निष्पादक अविनाश दिवाकर, तारिणी शुक्ला, उषा सोनी, गुरूघासीदास विवि के पत्रकारिता विभाग की प्रोफेसर गोपा बागची व डॉ. अमिता, पत्रकार प्रमोद शर्मा सहित शहर के विभिन्न प्रेस से पत्रकार उपस्थित हुए। कु. गौरी व कु. तनु बहन ने मूल्य भरे गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी।