विंटर सीजन में हॉट लोकेशन बना भेड़ाघाट, दर्जन भर से ज्याद फिल्में हो चुकी हैं शूट 

0
61

जबलपुर। सालों पहले राजकपूर की फिल्म जिस देश में गंगा बहती है, आवारा फिर सुनील दत्त की फिल्म प्राण जाए पर वचन न जाए सहित शाहरूख खान व करीना कपूर की द ग्रेट अशोका फिल्मों का साक्षी बन चुका शहर का भेड़ाघाट विंटर सीजन में पर्यटकों की खास पसंद बन गया है। यहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।वीकेंड पर तो यहां पर्यटकों की काफी ज्यादा हो जाती है। जबलपुर का भेड़ाघाट पर्यटन की दृष्टि से भी अहम है। ऊंचाई से गिरती जल की दूधिया धार और पानी से निकलने वाला धुएं सा नजारा हर पर्यटक को सम्मोहित कर लेता है। भृगु ऋषि का स्थान होने के कारण भी इस स्थान को भेड़ाघाट के नाम से जाना जाता है। ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, लमेहटाघाट, गोपालपुर, चौंसठ योगिनी मंदिर और पंचवटीघाट जैसे सौंदर्य भी बड़े दार्शनिक हैं।

बढ़ ज्याता है सौंदर्य…………….
नर्मदा के संगमरमरी घाटों और तटों पर पर्यटकों का दिल रोमांच से चार-चौगुना उस समय हो जाता है। जब दीपक की लौ जलधारा में टिमटिमाती है। भेड़ाघाट का वातावरण भी बेहद शांत रहता है। जब सूरज की रोशनी सफेद और मटमैले रंग के संगमरमर चट्टान पर पड़ती है, तो नदी में बनने वाला इसका प्रतिबिंब अद्भुत होता है। भेड़ाघाट और यहां की संगमरमर चट्टान की खूबसूरती उस समय चरम पर होती है। जब चांद की रोशनी चट्टान और नदी पर एक साथ पड़ती है।

इन फिल्मों की हुई शूटिंग…………..
अपनी खूबसूरती के कारण मशहूर भेड़ाघाट में फिल्म बॉबी’, अशोका, प्राण जाए पर वचन न जाए, मोहनजोदाड़ो जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी तो इसे मिनी नियाग्रा प्रपात की संज्ञा भी दे चुके हैं।