बिलासपुर । महानगरो की तजऱ् पर निगम प्रशासन ने शहरवासियो के लिए सनीचरी में मुफ़्त वाईफाई की सुविधा का लाभ देने और ठेले खोमचे वालो को शिफ्ट करने चौपाटी का निर्माण तो करा दिया लेकिन इसकी देख रेख की उचित व्यवस्था नहीं कर पाए।जिसका फायदा चौपाटी के आस पास रहने वाले असामाजिक तत्व उठा रहे है। पूर्व मुख्य मंत्री के हाथो लोकार्पण करने निगम ने आनन फानन में चौपटी का निर्माण तो करा दिया।लेकिन लोकार्पण के बाद निगम के अधिकारी दुबारा चौपटी की ओर देखना भी मुनासिब नहीं समझे, जिससे चौपाटीअब नशेडिय़ों का अड्डा बन चुकी है। यहाँ बैठने के लिए बनाई गई कुर्सियां क्षतिग्रस्त हो गई है, चारो तरफ अव्यवस्था का आलम है पर लाखों रूपके की बर्बाद करने के बाद भी निगम के अधिकारी इस ओर बे परवाह नजऱ आरहे है। आलम ये है कि शनिचरी रपटा मुख्य सडक़ में ठेले खोमचे वाले सडक़ में ही ठेला लगा के वयापार करते है जिससे यहाँ आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती है साथ ही यहाँ स्थाई व्यपारियो को भी व्यपार करने काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है इन्ही सब संमस्याओ से निजात दिलाने निगम प्रशासन ने सनीचरी में चौपाटी का निर्माण कराया था जहाँ फल और सब्जी बेचने वालों को शिफ्ट किया जा सके पर सालों बीत जाने के बाद भी यहाँ ठेले खोमचे वालो को स्थान्तरित कर पाने में निगम के अधिकारी बेबस नजऱ आरहे है। चौपाटी निर्माण के वक्त शहरवासियों को लगा था की उन्हें महानगरों की तर्ज पर एक बेहतरीन स्पोर्ट मिलेगा जहा वे अपने परिवार साथ कुछ पल बिता सकेंगे पर उन्हें क्या पता था कि निगम के सुस्त अधिकारियों की लापरवाही के कारण चौपार्टी पूरी तरह चौपट हो जाएगी।पर निगमायुक्त प्रभाकर पांडेय के एक्शन मूड को देखते हुए शहर के लोगों में एक बार फिर आस जगी है कि वे चौपाटी को व्यवस्थित करने पहल करेंगे जिससे एक बार फिर यहाँ रिवर व्यू की तरह पारिवारिक माहौल बन सकेगा।
Latest article
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने समापन समारोह में युवा खिलाड़ियों मे भरा जोश
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार...
सीएम साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं...
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “समर्थ” में आयुष विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं...