अजित पवार बोले- मैं आज शपथ नहीं लूंगा, डिप्टी सीएम पर फैसला अभी बाकी

0
111

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव (Udhav Thackeray) आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर दादर के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज करीब 25 साल बाद शिवसेना का कोई नेता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहा है. मुंबई में अपनी सियासी हनक रखने वाली शिवसेना के लिए आज सबसे बड़ा दिन है. पूरे शहर भर में शिवसैनिकों ने अपने नेता के ताजपोशी की तैयारी की है. शहर की सड़कों पर हर तरफ उद्धव ठाकरे की होर्डिंग्स दिखाई दे रहे हैं. पार्टी ने शपथ ग्रहण के लिए ग्रैंड तैयारी की है. 
जानकारी के मुताबिक समारोह में 35 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. जिसमें 400 से ज्यादा किसानों को भी आमंत्रित किया गया है. 
अजित पवार ने कहा, 'मैं आज शपथ नहीं ले रहा हूं. आज सिर्फ सीएम और छह मंत्री शपथ लेंगे.' उन्होंने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी से दो दो मंत्री शपथ लेंगे. एनसीपी से जयंत पाटिल और छगन भुजबल शपथ ले रहे हैं.
जयंत पाटील ने कहा उद्धव ठाकरे के साथ मैं आज शपथ लूंगा. डिप्टी सीएम कौन होगा इसपर उन्होंने कहा कि इसका फैसला शरद पवार करेंगे. 
शिवसेना ने अमीर खान, अमिताभ बच्चन, आशा भोसले और माधुरी दीक्षित को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है. हालांकि इनमें से कौन शामिल होगा और कौन नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. 
एनसीपी के दो नेता आज उद्धव ठाकरे के साथ शपथ लेंगे जिसमें जयंत पाटिल का नाम तय हो चुका है. जयंत पाटिल ने खुद इसकी पुष्टि की है.
शरद पवार ने अजित पवार की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें  अपने घर बुलाया है. अजित पवार शरद पवार के घर पहुंच चुके हैं इससे पहले जयंत पाटील शरद पवार से मुलाकात कर वापस लौटे. 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी समारोह में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं. 
शपथ ग्रहण समारोह के लिए स्टेज डिजाइन करने वाले डिजाइनर नितिन देसाई ने कहा कि यहां महाराष्ट्र की प्रतिकृति को दर्शाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि यह काफी चुनौतीपुर्ण रहा. उद्धव ठाकरे एक कलाकार हैं और कलाकारों का कद्र भी करते हैं इसलिए आज से हमने महाराष्ट्र के बदलते स्वरूप के साथ-साथ महाराष्ट्र की संस्कृति को भी यहां दिखाने की कोशिश की है. हमारे पास समय कम और जिम्मेदारियां ज्यादा थीं इसलिए हमने बेहद कम समय में इसे पूरा करने की कोशिश की है.
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा विचारधाराएं भले ही अलग-अलग रही हों लेकिन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ हम सब एक साथ आए हैं और महाराष्ट्र को स्थाई सरकार देने की तैयारी कर रहे हैं. चुनौतियां हैं लेकिन उन चुनौतियों को निभाने का हमारे पास सामर्थ्य है. इसलिए विचलित होने का सवाल ही नहीं उठता हम स्थाई सरकार देंगे.
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा विचारधाराएं भले ही अलग-अलग रही हों लेकिन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ हम सब एक साथ आए हैं और महाराष्ट्र को स्थाई सरकार देने की तैयारी कर रहे हैं. चुनौतियां हैं लेकिन उन चुनौतियों को निभाने का हमारे पास सामर्थ्य है. इसलिए विचलित होने का सवाल ही नहीं उठता हम स्थाई सरकार देंगे.
कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, "मुझे नहीं पता आज कितने नेता मंत्रीपद की शपथ लेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री और तीनों पार्टियों के कुछ नेता शपथ लेंगे.''
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण को लेकर मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी मैदान को फूलों से सजाया गया. इसी मैदान में स्थित शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की समाधि को भी सजाया गया है.