नई दिल्ली । नरेंद्र मोदी को साल 2014 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भाजपा का तेजी से विस्तार हुआ। भाजपा ने साल 2014 में केंद्र में सरकार बनाई और फिर कई राज्यों में भी बीजेपी की सरकार बनी। साल 2017 तक भाजपा हिंदुस्तान के 71 फीसदी हिस्से में छा गई। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जादू और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सियासी रणनीति का नतीजा था। दिसंबर 2017 के बाद भाजपा के सिमटने का दौर शुरू हुआ और नवंबर 2019 तक भाजपा 71 फीसदी से घटकर 40 फीसदी में आ गई। लोकसभा चुनाव में भाजपा को भले ही पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा सीटें मिलीं और उसने 303 सीटें जीतकर केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई हो, लेकिन हाल के कई राज्यों के विधानसभा के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हार के बाद भाजपा को सत्ता से बाहर होना पड़ा था।