डाटा साइंटिस्ट बने 12 साल के सिद्धार्थ

0
103

हैदराबाद । छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करना किसी मील के पत्थर को स्थापित करने जैसा है। कई लोगों के लिए प्रेरणा से कम नहीं है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है 12 साल के सिद्धार्थ श्रीवास्तव पिल्लई ने, जो अभी सातवीं कक्षा के छात्र है। सिद्धार्थ को सॉफ्टवेयर कंपनी मोंटेजी स्मार्ट बिजनेस सॉल्यूशन ने डाटा साइंटिस्ट के तौर पर नियुक्त किया है। 
शहर के चैतन्य स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र सिद्धार्थ को इसकी प्रेरणा तन्मय बख्शी से मिली है। सिद्धार्थ ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने में मेरे रोल मॉडल तन्मय बख्शी हैं, जिन्होंने गूगल में छोटी उम्र में काम करना शुरू किया था। वह दुनिया को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति कितनी अच्छी है। 
सिद्धार्थ ने कहा कि मैं 12 साल का हूं और मोंटेजी स्मार्ट बिजनेस सॉल्यूशन कंपनी में डाटा साइंटिस्ट का काम कर रहा हूं। यह मेरे लिए शुरुआत है। 
पिता ने सिखाई कोडिंग करना
सिद्धार्थ ने कहा कि मुझे मेरे पिता ने कोडिंग करना सिखाया। मैं उनका शुक्रिया करता हूं। उन्होंने ने ही मुझे नौकरी दिलाने में मेरी मदद की है। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। वे हमेशा मेरी मदद करते हैं और मुझे नई चीजों की जानकारी भी देते हैं।