बिलासपुर । चंडीगढ़ में 18 से 23 नवम्बर तक चल रही ६५वीं राष्ट्रीय शालेय बेलबॉल अंडर-१९ बालक व बालिका वर्ग में शानदार प्रर्दशन किया। बालक वर्ग में दिल्ली को हार्टलाइन मैच में हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। वहीं बालिका वर्ग ने हार्ट लाइन मैच में चौथा स्थान प्राप्त किया। छत्तासगढ़ टीम ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान चंडीगढ़ से खेला। चंड़ीगढ़ के साथ हुए रोमांचक मुकाबले में छत्तीसगढ़ टीम को २-१ से हार का सामना पड़ा। तीसरे स्थान के लिए हार्ट मैच में छत्तीसगढ़ बनाम दिल्ली के बीच खेला गया। छत्तीसगढ़ ने शुरुआती दौर में एक अंक की बढ़त के साथ मैच में अंत तक डटी रही। मैच के आखिर तक दिल्ली एक भी अंक बनाने में पूरी तरह नाकाम रही। हार्टलाइन मैच को छत्तीसगढ़ बालक टीम ने १-० से जीत दर्ज कर प्रतियोगिया में तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग अंडर-१९ में हार्ट लाइन मैच छत्तीसगढ़ बनाम महाराष्ट्र के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में छत्तीसगढ़ एक पाइंट से मैच को हार गई। महाराष्ट्र ने २ व छत्तीसगढ़ ने १ पाइंट अर्जित किया। कोच अख्तर खान ने बताया कि टीम के साथ कोच मोहम्मद साहिबा व रजनीश ओसवाल गए थे। टीम में खिलाडिय़ों का चयन प्रदेश के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर, जशपुर व कबीरधाम से चयन किया गया था। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडर हासिल करने पर विधायक व बेसबॉल संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र पांडेय, मिताली घोष कैरोलिन सत्तुर, लखन देवांगन, संदीप,योगेंद्र व अन्य ने हर्ष व्यक्त किया है।
Latest article
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने समापन समारोह में युवा खिलाड़ियों मे भरा जोश
बीजापुर। बीजापुर के मिनी स्टैडियम में आयोजित बस्तर ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता एंव भैरमगढ़ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन के बाद गुरूवार...
सीएम साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई
रायपुर। हर रेखा में छिपा है एक संदेश, सिंगार सिर्फ रूप नहीं यह आत्मविश्वास का प्रतिवेश है। आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं...
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र “समर्थ” में आयुष विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
बीजापुर। कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं...