पहली बार एक साथ दिखे गठबंधन के नेता और विधायक, पवार-उद्धव गरजे

0
167

पिछले तीन दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति ऐसे मोड़ ले रही जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था। जोड़-तोड़ के बाद यहां कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। भाजपा जहां दावा कर रही है कि उसके पास बहुमत है। वहीं शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी उनपर सदन में बहुमत परीक्षण कराने की मांग कर रही है। इसके अलावा उनकी कोशिश अपने विधायकों को टूटने से बचाने की भी है। इसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में डेढ़ घंटे तक सुनवाई हुई, फैसला मंगलवार को सुनाया जाएगा। इसी बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास एक पत्र भेजा जिसमें उन्होंने दावा किया है कि राज्य में सरकार गठन के लिए आवश्यक आंकड़ा उनके पास है। 
वहीं, शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार ने कहा कि आज हमारे साथ 162 विधायक हैं, अगर भाजपा के पास है तो उन्हें बताना चाहिए। तो तोड़फोड़ का प्रयास करेगा हम उसकी मुंडी उसकी तोड़ देंगे। 
समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मैंने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को समर्थन का पत्र सौंप दिया है। 
हम भी तोड़फोड़ कर सकते हैं : नवाब मलिक

एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा है कि अभी भी उनके पास सम्मान बचाने का मौका है। उन्होंने कहा, 'अगर भाजपा तोड़फोड़ पर उतर आती है तो हम भी उसका जवाब देंगे। अजित पवार अभी भी पार्टी का हिस्सा हैं। वह पवार परिवार का हिस्सा हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि वह अपनी गलती स्वीकार कर वापस आ जाए।

परेड कराकर विधायकों का अपमान किया : भाजपा

भाजपा के आशीष शेलार ने एनसीपी, कांग्रेस और शिव सेना परेड को विधायकों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि शिनाख्त परेड तो आरोपियों की जाती है, न कि चुने गए विधायकों की। यह विधायकों और उन्हें चुनने वालों का अपमान है। 

सभी विधायकों ने ली शपथ 
 शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी विधायकों ने होटल हयात के हॉल में शपथ ली। कहा- मैं शपथ लेता हूं कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांथी के नेतृत्व में, मैं पार्टी के लिए ईमानदार बना रहूंगा। मैं किसी लालच में नहीं आऊंगा। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे भाजपा को फायदा पहुंचे। 
अजित पवार पर करेंगे कार्रवाई: शरद पवार 

बैठक में  शरद पवार ने कहा- अजित पवार ने सबको गुमराह किया। उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वह अब कोई फैसला नहीं ले सकते। अब तीनों पार्टियां मिलकर फैसला लेंगी। बहुमत से ज्यादा सीटें हमारे पास हैं। ये गोवा, मणिपुर नहीं महाराष्ट्र है। 
उद्धव ठाकरे ने दी चुनौती 

25-30 साल तक आपको (भाजपा) कुछ समझ नहीं आया। अब हम बताएंगे कि शिवसेना क्या चीज है। हमारा ये गठबंधन लंबे समय तक चलेगा। हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं सत्यमेव जयते के लिए है। आप हमें जितना तोड़ने की कोशिश करोगे, हम उतना ही मजबूत होंगे। 
उद्धव सहित कई बड़े नेता होटल पहुंचे 

होटल के हॉल में गूंजे महाविकास अघाड़ी जिंदाबाद के नारे। यहां कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी के विधायक जुटे हुए हैं। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक चव्हाण भी पहुंचे। चव्हाण ने कहा- हम 162 से ज्यादा हैं। हम सभी एक सरकार का हिस्सा होंगे। मैं सोनिया गांधी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने भाजपा को रोकने के लिए इस गठबंधन को मंजूरी दी। उम्मीद है कि हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 
होटल ग्रांड हयात में विधायकों के पहुंचने से पहले की तैयारी। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी पहुंचे।