बांग्लादेश से दिल्ली लाई गई नकली नोटों की खेप बरामद, एक गिरफ्तार

0
96

नई दिल्ली,दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम अमर मंडल बताया जा रहा है, जो कि पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है.
आरोपी अमर मंडल के पास से 7 लाख के नकली नोट बरामद किए गए हैं. ये सभी नोट 500 और 2000 के हैं. पुलिस को खबर मिली थी कि नकली नोट का एक बड़ा खेप बंगाल से दिल्ली लाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने घात लगाकर आरोपी को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि नकली नोटों की तस्करी बांग्लादेश से भारत की जाती है और तस्करी के लिये भारत-बांग्लादेश बॉर्डर का इस्तेमाल किया जाता है. ये नोट बंगाल, बिहार और दिल्ली में असली नोटों के साथ मिला कर चलाया जाता है और इन नकली नोटों को असली से अलग पहचान करना मुश्किल हो जाता है.
फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस को शक है कि इस नेटवर्क में कई लोग शामिल हो सकते हैं, जो बंगाल से दिल्ली तक नोटों की सप्लाई करते हैं. फिलहाल ऐसे लोगों की तलाश के लिए पुलिस प्लानिंग बना रही है.