नेवी की पहली महिला पायलट बनेंगी शिवांगी

0
63

कोच्चि । भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने कहा है कि नेवी को जल्द ही पहली महिला पायलट मिल जाएगी। 2 दिसंबर से सब लेफ्टिनेंट शिवांगी नेवी के लिए फिक्स्ड विंग ड्रोनियर सर्विलांस प्लेन उड़ाएंगी। नेवी में पहली महिला पायलट के तौर पर काम करने जा रहीं शिवांगी कोच्चि में ड्यूटी जॉइन करेंगी। ड्रोनियर 228 प्लेन को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने तैयार किया है। इसे कम दूरी के समुद्री मिशन पर भेजा जाता है। इसमें अडवांस सर्विलांस रेडार, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और नेटवर्किंग जैसे कई शानदार फीचर्स मौजूद हैं। इन फीचर्स के दम पर यह प्लेन भारतीय समुद्र क्षेत्र पर निगरानी रखेगा। बता दें कि इसी साल फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कांत भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट बनी थीं, जिन्होंने फाइटर जेट उड़ाने के लिए क्वालिफाई किया था। उन्होंने मिग-21 एयरक्राफ्ट उड़ाकर यह सफलता हासिल की थी। इससे पहले 2016 में भावना कांत, अवनी चतुर्वेदी और मोहाना सिंह को भारतीय वायुसेना में पायलट के तौर पर तैनाती मिली थी।