गुलाबी गेंद से पहला सत्र कठिन रहेगा : विराट

0
78

 कोलकाता । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार से शुरु हो रहे दिन-रात्रि के पहले टेस्ट का पहला सत्र कठिन होगा। विराट ने माना कि इसमें देखना होगा की गुलाबी गेंद से किस प्रकार गेंदबाजी और बल्लेबाजी होती है। विराट ने रोमांच के मामले में गुलाबी गेंद की तुलना भारत-पाकिस्तान के विश्व कप  मैच से की है। उन्होंने कहा कि कोलकाता टेस्ट के शुरुआती चार दिन के टिकट बिक गए हैं और दर्शकों में ऐसा उत्साह पहली बार दिख रहा है। विराट ने कहा, 'टेस्ट मैच का पहला सत्र थोड़ा कठिन रहेगा। यह देखना होगा कि किस तरह गेंदबाजी होगी, बल्लेबाज किस तरह खेलेंगे।' साथ ही कहा कि एक बार आदत पड़ने के बाद दिन-रात्रि के प्रारुप में खेलना सामान्य होगा।
विराट ने इस बात पर खुशी जताई कि कोलकाता टेस्ट मैच में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीदें है। उन्होंने कहा, 'गुलाबी गेंद को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। ऐसा भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुआ था, जब बड़े-बड़े क्रिकेटर होते थे और सभी उसी मैच के बारे में बात करते और सोचते थे।' उन्होंने कहा, 'लोगों को भी काफी अच्छा लगेगा क्योंकि बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की उम्मीद है।' विराट ने कहा कि गुलाबी गेंद से फील्डिंग करना सबसे मुश्किल है। उन्होंने कहा, 'गुलाबी गेंद काफी तेजी से फील्डर के हाथ में लगती है। मैंने स्लिप में देखा कि यह काफी तेज हाथ में लगती है, मुझे लगता है कि फील्डिंग काफी ज्यादा मुश्किल होगी। लोगों को हैरानी होगी कि इस बॉल से फील्डिंग करना काफी मुश्किल है।'कोहली ने कहा, 'भारत में एक बड़ा फैक्टर ओस है। आप पहले से नहीं बता सकते कि कब यह आ जाए, कब यह ज्यादा होगी। ऐसे में अंतिम सत्र में इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा। विदेशी धरती पर भी ऐसा होता है।' इस टेस्ट मैच के शुरुआती 4 दिन के टिकट बिक चुके हैं और विराट ने इसके बारे में जिक्र करते हुए खुशी जताई।