दिनभर भैरवनाथ के जयघोष से गूंजता रहा विद्याधाम

0
91

इन्दौर । विमानतल मार्ग स्थित विद्याधाम पर आज भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में सुबह आश्रम परिसर स्थित भैरवनाथ मंदिर पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में बटुक भैरव का 51 विद्वानों द्वारा षोडषोपचार पूजन कर संध्या को छप्पन भोग समर्पित किये गये।
आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, गोपाल मालू एवं डॉ. संजय पंडित ने बताया कि भैरव अष्टमी पर भैरवनाथ मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया था। सुबह से भक्तों द्वारा दर्शन एवं पूजन का क्रम शुरू हो गया था। इस मौके पर मां ललिता त्रिपुर सुंदरी का भी मनोहारी श्रृंगार कर महाभोग लगाया गया। महाआरती में आश्रम परिवार के सत्यनारायण शर्मा, रमेशचंद्र राठोर, योगेश होलानी, पं. लोकेश शर्मा, सचिन व्यास, शिवप्रसाद पुरोहित, प्रशांत अग्निहोत्री सहित सैंकड़ो भक्तों ने भाग लिया। संध्या को स्वामी गिरिजानंद सरस्वती वेद-वेदांग विद्यापीठ के बटुकों ने भी पूजन-अर्चन किया। भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या में देर रात तक भक्तों ने नाचते-गाते हुए भगवान भैरवनाथ की आराधना की। भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में दिन भर भक्तों द्वारा भी पूजन का क्रम चलता रहा और आश्रम परिसर भैरव बाबा के जयघोष से गूंजता रहा।